इन कंपनियों के शेयरों में आया उछाल, शुरुआती कारोबार में तेजी का दौर…

शेयर बाजार में आज सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी देखी गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 662.79 अंकों की भारी तेजी के साथ 37,363.95 पर खुला। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 170.95 अंकों की भारी तेजी के साथ 11,000.30 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की तेजी भी देखने को मिली।

आज 9 बजकर 40 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 214.54 अंकों की तेजी के साथ 36,893.64 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 40 मिनट पर 44.65 अंकों की बढ़त के साथ 10,874.00 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 23 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 27 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी INDIABULLS HOUSING FINANCE LIMITED, STATE BANK OF INDIA, BAJAJ FINSERV LIMITED, HDFC और MAHINDRA & MAHINDRA LIMITED कंपनियों के शेयरों में देखी जा रही है।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से TATA STEEL, VEDANTA LIMITED, JSW STEEL LIMITED, HINDALCO और CIPLA कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल
आज सोमवार को भारतीय रुपया भारी गिरावट के साथ खुला। यह आज 32 पैसे कमजोर होकर खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले अब भारतीय रुपये का मूल्य 71.98 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 71.66 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, आज सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 1.20 फीसद की गिरावट के साथ 53.52 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 1.02 फीसद की गिरावट के साथ 58.21 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा है।

Back to top button