इंतज़ार खत्म! भारत में लॉन्च हुई Hyundai की नई सैंट्रो

Hyundai ने अपनी बहुप्रतिक्षित नई Santro को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 389,900 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. आपको बता दें इस कार का इंतज़ार काफी दिनों से किया जा रहा था. इसकी खूबियां समय- समय पर कई लीक्स में सामने आती रहीं है. आज इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है.

इस नई कार को मॉडर्न स्टाइलिश टॉलबॉय डिज़ाइन, प्रीमियम केबिन, नई टेक्नोलॉजी, बेहतर परफॉर्मेंस और पहले से बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया गया है. इस कार को खास तौर पर फैमिली बायर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

अब देश का कोयला बचाएगा NTPC, बॉयोमास से तैयार की जाएगी बिजली

ये नई कार 7 कलर aऑप्शन में उपलब्ध होगी. इसमें 2 नए कलर ऑप्शन- इम्पीरियल बीज और डायना ग्रीन शामिल है.

नई सैंट्रो के डिज़ाइन का थीम Rhythmical Tension पर बेस्ड है. जो इसे मॉडर्न अपील के साथ खूबसूरत और स्पोर्टी इमेज देता है. इस कार के एक्सटीरियर की बात करें, तो इसे हुंडई की पहचान माने जाने वाले कास्केड ग्रिल विद क्रोम सर इंस्पायर्ड है. साथ ही नए फॉग लैंप इस तरह से लगाए गए हैं जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं.

Back to top button