इंडिया के लिए वो पांच काले दिन, जब कोरोना ने देश में ढाया कहर

जून की भीषण गर्मी शुरू होते ही भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. हर दिन औसतन 9-10 हजार नए केस दर्ज हो रहे हैं. मौत का आंकड़ा भी प्रतिदिन औसतन पौने तीन सौ से ज्यादा पहुंच रहा है. सोमवार को ही 24 घंटे के अंदर 9983 केस आये और देश में कुल मौत का आंकड़ा 7135 तक पहुंच गया. डेथ नंबर में ये तेजी पिछले कुछ वक्त में ही आई है जब भारत ने कोरोना से मौत के उच्चतम आंकड़े वाले वो वो पांच काले दिन देखे.

हर दिन मौत की संख्या में उछाल लॉकडाउन 4.0 खत्म होते-होते ही आना शुरू हो गया. इसके बाद अनलॉक 1 का आरंभ होते की कोरोना से मरने वालों की तादाद में अचानक इजाफा होने लगा. 31 मई को चौथे चरण का लॉकडाउन पूरा होने से पहले ही 30 मई की सुबह जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना अपडेट जारी किया तो वो चौंकाने वाला था. पहली बार कोरोना से एक दिन के अंदर 200 से ज्यादा मौत दर्ज की गईं और इसके बाद ये आंकड़ा बढ़ता ही चला गया.

30 मई

मौत- 260

कंफर्म केस- 7,964

एक्टिव केस- 3,565

ठीक हुए मरीज- 11,263

4 जून

मौत- 260

कंफर्म केस- 9,304

एक्टिव केस- 5,240

ठीक हुए मरीज- 3,804

5 जून

मौत- 273

कंफर्म केस- 9,851

एक्टिव केस- 4,223

ठीक हुए मरीज- 5,355

6 जून

मौत- 294

कंफर्म केस- 9,887

एक्टिव केस- 4,982

ठीक हुए मरीज- 4611

7 जून

मौत- 287

कंफर्म केस- 9,971

एक्टिव केस- 4,464

ठीक हुए मरीज- 5,220

यानी 30 मई को 260, 4 जून को 260, 5 जून को 273, 6 जून को 294 और 7 जून को 287 कोरोना मरीजों के दम तोड़ने की रिपोर्ट आईं. इन पांच दिन की तुलना में देखा जाये तो आज यानी 8 जून का आंकड़ा थोड़ा राहत देने वाला है. 8 जून की सुबह तक के अपडेट के हिसाब से बीते 24 घंटे में 206 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है.

Back to top button