इंजीनियरिंग छोड़ बना किसान, एक SMS से कर देता है खेत में सिंचाई

  • पटना. बिहार के गया जिले के छोटकी डेल्हा के रहने वाले इंजीनियर प्रभात कुमार सरकारी नौकर छोड़कर ड्राप सिंचाई तकनीक से 64 किस्म की सब्जी और फलों की खेती कर रहे हैं। प्रभात ने खेती के साथ ही 27 गांवों के कई किसानों को इस विधि से खेती का गुर सिखाया। सब्जियों की सिंचाई एक एसएमएस करने से हो जाती है। 
    इंजीनियरिंग छोड़ बना किसान, एक SMS से कर देता है खेत में सिंचाई

    एक क्लीक पर सिंचाई…

    – प्रभात ने बताता कि मोबाइल के एक विशेष ऐप्स और एसएमएस के सहारे पौधों की सिंचाई की जाती है।
    – जब वह किसी काम से घर से बाहर चले जाते है तो वह एसएमएस के सहारे पौधों की सिंचाई करते हैं। 
    – पौधों की सिंचाई सिस्टम कोडर और डिकोडर प्रणाली से जुड़ा है। जो अपने आप 10 मिनट सिंचाई के बाद रुक जाता है।
    – टाइमर के जरिये भी पौधों की सिंचाई होता है। टाइमर के जरिये उसमे टाइम फिक्स किया जाता है और उसी फिक्स टाइम पर पौधों में सिंचाई होनी शुरू हो जाती है।
    – इसके लिए सभी पौधों में पानी का पाइप लाइन बिछाया गया है। जो बूंद-बूंद कर पौधों को सींचता है। टपक विधि से खेती करने पर यह विशेषता है कि कम पानी में अच्छी खेती की जा सकती है।

    किसानों को सिखा रहे खेती के गुर

    – प्रभात अपने इंजीनियर दोस्तों के सहयोग से माइक्रो एक्स फाउंडेशन संस्था के माध्यम से गया के दूर दराज इलाकों के किसान इस टपक विधि से खेती की जानकारी देते हैं।
    – प्रभात पिछले 3 वर्षो से इस विधि से खेती कर रहे है। अपने घर की छत पर 64 प्रकार की सब्जी और फल की खेती कर रहे है।
    – प्रभात का कॉन्सेप्ट है कि सड़ी सब्जी से लेकर हरी सब्जी को फेंकना नहीं है। सड़ी गली सब्जियों और बेकार पौधों को गलाकर वह खाद के रूप फिर खेतों में डालकर खेतों को पैदावार को बढ़ाने के उपयोग करते है। ये पौधे थर्मोकोल के बक्से में मिट्टी डालकर लगाए गए हैं। 
    करते थे सरकारी नौकरी
    – प्रभात बंगाल से इंजियनरिंग की पढ़ाई के बाद गुजरात में पोएसयू विभाग में सरकारी नौकरी की।
    – कई देशों के भृमण के दौरान उन्होंने देखा की गांव के किसानों की दशा आज भी वैसे ही है।
    – प्रभात का पूरा परिवार खेती पर निर्भर है। जिसके कारण एक-एक समस्या से अवगत थे। 
    – इसलिए वह खेती के मॉडल पर सोचने को मजबूर हो गए और नौकरी छोड़ दी। वह नई तकनीक का इजाद किया और सफल होने के बाद वह किसानों के लिए आदर्श बन गए।
     
Back to top button