इंजन की जगह बाइक में दिखा कुछ ऐसा की मचा हड़कंप, फिर सामने आई ये सच्चाई

भिवाड़ी. राजस्थान के अलवर-भिवाड़ीमेगा हाइवे पर कॉसमास सोसायटी में खड़ी एक बाइक में बम होने की सूचना से हडकंप मच गया। सोसायटी के लोगों की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सिद्धांत शर्मा और फूलबाग थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। बाइक की जांच की गई। इसमें लाल रंग की पल्सर बाइक में इंजन के स्थान पर कई सेल और बैटरीनुमा डिवाइस लगा था। पैट्रोल टैंक में भी बैटरी लगी थी और स्पीडोमीटर में डिजिटल मीटर चल रहा था। जानें क्या है सच्चाई…
इंजन की जगह बाइक में दिखा कुछ ऐसा की मचा हड़कंप, फिर सामने आई ये सच्चाई
– यह देख अतिरिक्त पुलिस बल और फायर ब्रिगेड सहित आपात सुरक्षा इंतजाम किए गए। पूरे इलाके में इससे दहशत फैल गई।
– करीब एक घंटे तक दहशत के बाद बाइक मालिक राकेश डागर मौके पर गया। उसने खुद को एक निजी स्कूल में फिजिक्स का शिक्षक बताया और जानकारी दी कि यह बाइक एक प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
– एहतियात के तौर पर पुलिस ने मौके से बाइक कब्जे में ले ली। बाइक मालिक राकेश को भी पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई।

ये भी पढ़े: लोकसभा ने पास किए राज्यसभा के मुकाबले ज्यादा विधेयक, ये अहम बिल हुए पारित

बमकी अफवाह से लोग सहमे
– सोसायटी में बम की सूचना से हडकंप मच गया। स्वतंत्रता दिवस नजदीक होने के कारण पुलिस भी इस मामले में कोई जोखिम नहीं लेना चाहती थी। – ऐसे में तुरंत सुरक्षा उपाय किए गए। साथ ही लोगों को भी बाइक से दूर रहने के निर्देश दिए गए।
– स्थानीय निवासी सतवीर यादव और पार्षद निर्मला यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सोसायटी के लोग डर गए।
– मेंटेनेंस में कार्यरत कर्मचारी बाइक को लेकर मेन गेट तक आया। नगर परिषद सभापति संदीप दायमा भी वहां पहुंचे।
 
जानें क्या था मामला
– करीब एक घंटे हंगामे के बाद बाइक मालिक ने आकर इसे बैटरी से चलने वाली गाड़ी का प्रोजेक्ट बताया।
– इस दौरान युवक ने बाइक चलाकर भी दिखाई। जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।
– उधर, घटना के बाद सोसायटी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी निवासी आशंकित नजर आए। स्थानीय निवासियों को कहना था कि सोसायटी में कई दिनों से यह बाइक संदिग्ध अवस्था में खड़ी हुई थी। इसके बावजूद इसके मालिक का पता नहीं किया गया।
Back to top button