आसान जीत के लिए भी तरसती नजर आई टीम इंडिया, अब गलतियों पर इस खिलाड़ी ने कही यह बात

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जीत से पहले भारत के सामने आई मुश्किल स्थिति पर कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे गलतियों से सीखेंगे।आसान जीत के लिए भी तरसती नजर आई टीम इंडिया, अब गलतियों पर इस खिलाड़ी ने कही यह बात

वेस्टइंडीज की ओर से बनाए गए कुल 110 रनों के बाद भारत आठवें ओवर में 45 रन पर चार विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था। हालांकि, बाद में दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला और केएल राहुल एवं पहला मैच खेल रहे क्रुणाल पंड्या के साथ मिलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई।

रोहित ने कहा, ‘हम जानते थे कि वेस्टइंडीज की ओर से बनाए गए रनों का पीछा करना आसान नहीं है। उम्मीद है कि हम इन गलतियों से सीखेंगे।’

रोहित शर्मा भी इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। महज छ रन बनाकर उन्हें विंडीज के युवा पेसर ओशने थॉमस ने अपना शिकार बना लिया था। 

Back to top button