आर्थिक तंगी से जूझ रहे पड़ोसी देश पाक को यूएई ने दिया सहारा…

आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को आखिरकार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने सहारा दे ही दिया। लंबी बातचीत के बाद यूएई ने पाकिस्तान को तीन अरब डॉलर देने को हामी भर दी। दोनों देशों के बीच इस राहत पैकेज को लेकर मंगलवार को हस्ताक्षर हुए।आर्थिक तंगी से जूझ रहे पड़ोसी देश पाक को यूएई ने दिया सहारा...

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के प्रमुख तारिक बाजवा और अबू धाबी फंड फोर डेवलपमेंट के महानिदेशक मोहम्मद सैफ अली सुवैदी ने इस राहत पैकेज की घोषणा की। पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर कहा, यूएई ने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान में तीन अरब डॉलर डिपोजिट करने को औपचारिक रूप दिया है। आबू धाबी में इस राहत पैकेज को अंतिम रूप दिया गया। 

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से मदद नहीं मिलने के बाद यूएई ने पिछले साल दिसंबर में इस्लामाबाद को राहत पैकेज देने की घोषणा की थी। बता दें कि सऊदी अरब भी पाकिस्तान को आर्थिक मदद देने की बात कह चुका है। पाकिस्तान को अपनी अर्थव्यवस्था पटरी पर लाने के लिए आठ अरब डॉलर की जरूरत है।

Back to top button