आरटीए की बैठक में परमिट से जुड़े 60 मामलों को किया गया निस्तारित

मंडल आयुक्त कार्यालय में संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक बुलाई गई। इसमें परमिट से जुड़े 60 मामलों को निस्तारित किया गया।

विद्यालय वाहनों से संबंधित शिकायतें व परमिट के मामले प्रस्तुत किए गए। नए रूट बनाने पर चर्चा हुई। परमिट के मामलों का निस्तारण किया गया। डीएम डॉ. नितिन बंसल ने स्कूली बसों का संचालन ठीक प्रकार से सुनिश्चित कराने व नियमानुसार मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का विषय रखा। आयुक्त ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को प्रवर्तन कार्य ठीक ढंग से करने के आदेश दिए। रूटवार मानक के अनुरूप परमिट संख्या व कलर कराने के आदेश दिए। ई-रिक्शा व टेंपो आदि को शहर के बाहर करने पर विचार किया गया। विलंब से परमिट के नवीनीकरण व दूसरी बस प्रतिस्थापन में जुर्माने की राशि निर्धारित की गई। आरटीओ सुरेंद्र कुमार, एआरटीओ संजीव सिंह, एआरएम वीके वर्मा मौजूद रहे।

Back to top button