आरक्षण की मांग लेकर गुर्जर समाज में एक बार फिर से छिड़ सकता है आंदोलन

राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज फिर से आंदोलन की राह पर है। आरक्षण आंदोलन के अगुआ कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने बताया कि आंदोलन का फैसला हो चुका है। आरक्षण की मांग लेकर गुर्जर समाज में एक बार फिर से छिड़ सकता है आंदोलन
 
बैंसला ने बताया कि 15 मई को भरतपुर जिले में बयाना अड्डा में एक बैठक दिल्ली – मुंबई रेलवे ट्रेक के नजदीक होगी। यहीं पर आंदोलन की रूपरेखा और रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि रविवार को आरक्षण को लेकर हुई बैठक में प्रदेश के कई जिलों से लोग पहुंचे। 

उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज की मांग है कि ओबीसी का वर्गीकरण कर सरकार पांच फीसदी आरक्षण दे। यदि यह आरक्षण नहीं दिया गया तो 15 मई से गुर्जर समाज का आंदोलन शुरू हो जाएगा। 

उन्होंने बताया कि अड्डा में होने वाली बैठक में पूरे प्रदेश से गुर्जर समाज के लोग शामिल होंगे। बता दें कि मौजूदा वक्त में गुर्जर समाज को एमबीसी (मोस्ट बैकवर्ड क्लास) के तहत एक फीसदी आरक्षण लाभ दिया जा रहा है। हालांकि गुर्जरों की मांग है कि उन्हें ओबीसी में ही पांच फीसदी तक आरक्षण दिया जाए।
 
 

Back to top button