आप भी देखें…, देश में पहली बार पानी के अंदर हुई धूमधाम से शादी

महाराष्ट्र के निखिल पवार ने यहां ग्रोव बीच पर स्लोवाकिया की यूनिका पोगरान के साथ अंडर वॉटर शादी की। इसे देश की पहली अंडर वॉटर शादी कहा जा रहा है। तिरुअनंतपुरम में कोवालम के पास समुद्र में चार मीटर पानी के नीचे निखिल ने यूनिका को वेडिंग रिंग पहनाई। निखिल पवार कोलावम में डाइविंग इंस्ट्रक्टर है।

जुलाई 2016 में कोवालम के बीच पर उसकी मुलाकात यूनिका से हुई। निखिल ने यूनीका को पानी के भीतर ही प्रपोज किया था।
निखिल बोले, ‘डाइविंग ही मेरा पहला पैशन है इसलिए मैंने अंडर वॉटर वेडिंग करने की सोची। शादी का बीड़ा निखिल के इम्प्लॉयर बॉन्ड सफारी ने उठाया और ये सेरेमनी करीब 40 मिनट तक चली।
बॉन्ड सफारी के मैनेजिंग पार्टनर जैक्सन ने बताया कि भारत में ये अपनी तरह की पहली अंडर वॉटर वेडिंग है। ‘इस सेरेमनी के लिए हमने पानी के भीतर थोड़े बहुत अरेंजमेंट्स, जैसे कोकोनट पाम ट्री और फूलों के इंतजाम किए थे। लेकिन, बाकी सबकुछ पूरी तरह से नैचुरल था। इस वेडिंग के लिए निखिल और यूनिका ने दो दिन ट्रेनिंग भी की। वेडिंग के बाद मेहमानों के लिए किनारे पर एक पार्टी भी रखी गई।
Back to top button