आप भी अपने पिचके हुए गालों को इस तरह बनाये आकर्षक…

महिलाओं के भरे भरे चेहरे लोगों को आकर्षित करते हैं. लेकिन कई बार गाल पिचके हुए होने के कारण आपको परेशानी होती या ये कहें कि आपकी सुंदरता में कमी दिखाई देती है. पीचेक हुए गाल चेहरे का आकर्षण घटाते हैं. बढती उम्र के अलावा अन्य कई कारणों की वजह से गाल पिचक जाते हैं. ऐसे में आपको जरूरत होती है कुछ ऐसे उपायों को आजमाने की जो आपके पिचके हुए गालों को गोल-मटोल बनाने में आपकी मदद करें.

सरसों का तेल है फायदेमंद : 
गालों को गोल-मटोल बनाने के लिए रोजाना सरसों के तेल से मालिश करें. इससे आपको कुछ दिन में ही फर्क दिखाई देने लगेगा.

बादाम तेल करे इस्तेमाल:
बादाम या सरसों के तेल से गालों की मसाज करें. मालिश को कम से कम 5 मिनट तक रोजाना करें. इसी के साथ धूम्रपान और शराब से परहेज करें.

ग्लिसरीन और गुलाब जल:
ग्लिसरीन और गुलाब जल को आपस में मिलाकर गालों पर 15-20 मिनट तक मसाज करें. इससे गालों पो पोषक तत्व मिलेंगे और वो सही आकार में आ जाएंगे.

मेथी के दाने का करे प्रयोग:
मेथी के दानों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटमिन्स चेहरे की ढीली स्किन में कसाव लाते हैं. इसके लिए मेथी के दानों को रातभर भिगोने के बाद सुबह पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. फिर सूखने के बाद इसे ताजे पानी से साफ कर लें.

एलोवेरा जेल
चिपके गालों को गोल-मटोल बनाने के लिए एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर 20 से 30 मिनट तक मसाज करें. रोजाना करने से चेहरा उभरा हुआ नजर आने लगेगा.

 

Back to top button