आपदा राहत सेस पर जीओएम करेगा फैसला, केरल ने दिया था प्रस्ताव

नई दिल्ली. जीएसटी काउंसिल 30वीं बैठक शुक्रवार को हुई। एसजीएसटी पर 10% सेस लगाने की केरल की मांग पर मंत्री समूह (जीओएम) का गठन किया गया है। केरल ने आपदा राहत के लिए राजस्व जुटाने के मकसद से यह प्रस्ताव दिया था। सात सदस्यीय जीओएम इस पर चर्चा करेगा।जीओएम 10% सेस की मंजूरी देता है तो केरल को हर महीने 60 से 70 करोड़ रुपए अतिरिक्त रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है।बैठक में यह चर्चा हुई कि क्या अतरिक्त सेस देशभर में लागू किया जाना चाहिए। अगर ऐसा हो तो क्या यह लग्जरी चीजों पर लागू होना चाहिए?मीटिंग के दौरान यह सवाल भी उठा कि कौनसी प्राकृतिक आपदा पर सेस लगाने के लिए विचार किया जाएगा। इसका तरीका क्या होगा ?जीएसटी काउंसिल की बैठक में राज्यों के राजस्व पर भी चर्चा हुई। वित्त मंत्री ने कहा कि उत्तर-पूर्वी राज्यों के जीएसटी कलेक्शन में कोई गिरावट नहीं आई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

GST Council formed GoM to give the report on imposing 10 percent cess

Back to top button