आपके रिश्ते के लिए खतरा बन सकती हैं ये आदतें, जितना जल्दी हो बदल दे…

एक रिश्ते को सफल बनाने के लिए प्यार के अलावा बहुत सी चीज़ें चाहिए होती हैं. हम अपने आसपास कई ऐसे लोग देखते हैं तो एक-दूसरे से बेशुमार प्यार करते हैं, बावजूद इसके अलग हो जाते हैं. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, उन्हीं में से एक हैं कुछ आदतें. ये वो आदतें हैं जो आपके पार्टनर को आपसे दूर कर देती हैं.आपके रिश्ते के लिए खतरा बन सकती हैं ये आदतें, जितना जल्दी हो बदल दे...

आपका प्यार उनके लिए कम पड़ने लगता है, क्योंकि ये आदतें उसे ढक लेती हैं. कौनसी हैं वो आदतेें आइए जानते हैं. आपका प्यार उनके लिए कम पड़ने लगता है, क्योंकि ये आदतें उसे ढक लेती हैं. कौनसी हैं वो आदतेें आइए जानते हैं.
आपका प्यार उनके लिए कम पड़ने लगता है, क्योंकि ये आदतें उसे ढक लेती हैं. कौनसी हैं वो आदतेें आइए जानते हैं.

प्राथमिकता- अगर आप हर समय अपने पार्टनर की प्राथमिकता बने रहना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ये मुमकिन नहीं है. ये अक्सर दो प्यार करने वालों के बीच दूरी का कारण बनता है. आपको समझना चाहिए उनकी आप से अलग भी एक दुनिया है. प्राथमिकता- अगर आप हर समय अपने पार्टनर की प्राथमिकता बने रहना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ये मुमकिन नहीं है. ये अक्सर दो प्यार करने वालों के बीच दूरी का कारण बनता है. आपको समझना चाहिए उनकी आप से अलग भी एक दुनिया है.

प्राथमिकता- अगर आप हर समय अपने पार्टनर की प्राथमिकता बने रहना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ये मुमकिन नहीं है. ये अक्सर दो प्यार करने वालों के बीच दूरी का कारण बनता है. आपको समझना चाहिए उनकी आप से अलग भी एक दुनिया है.

बात करने का सलीका- साथी से बात करने की तमीज़ सीखें. तेज बोलना, बुरे शब्द का इस्तेमाल करना या बुरे कमेंट्स करना किसी भी शख्स को नहीं पसंद. बात करने का सलीका- साथी से बात करने की तमीज़ सीखें. तेज बोलना, बुरे शब्द का इस्तेमाल करना या बुरे कमेंट्स करना किसी भी शख्स को नहीं पसंद.

बात करने का सलीका- साथी से बात करने की तमीज़ सीखें. तेज बोलना, बुरे शब्द का इस्तेमाल करना या बुरे कमेंट्स करना किसी भी शख्स को नहीं पसंद.

सफाई से रहना- आप रोज नहाते नहीं, नाक के बाल बाहर आ रहे है, दांत साफ नहीं, पैरो में मैल जमा है तो भूल जाइए, कोई इंसान आप की तरफ देखेगा भी. प्यार अपनी जगह है और हाइजीन अपनी जगह. सफाई से रहना- आप रोज नहाते नहीं, नाक के बाल बाहर आ रहे है, दांत साफ नहीं, पैरो में मैल जमा है तो भूल जाइए, कोई इंसान आप की तरफ देखेगा भी. प्यार अपनी जगह है और हाइजीन अपनी जगह.
सफाई से रहना- आप रोज नहाते नहीं, नाक के बाल बाहर आ रहे है, दांत साफ नहीं, पैरो में मैल जमा है तो भूल जाइए, कोई इंसान आप की तरफ देखेगा भी. प्यार अपनी जगह है और हाइजीन अपनी जगह.

हर बात पर रोक-टोक- ज्यादा पज़ेसिव साथी एक टाइम के बाद सिर दर्द बन जाते है, जिसे कोई भी झेल नहीं सकता. उनके दोस्त या काम में ज्यादा रोक-टोक न करें. हर बात पर रोक-टोक- ज्यादा पज़ेसिव साथी एक टाइम के बाद सिर दर्द बन जाते है, जिसे कोई भी झेल नहीं सकता. उनके दोस्त या काम में ज्यादा रोक-टोक न करें.

हर बात पर रोक-टोक- ज्यादा पज़ेसिव साथी एक टाइम के बाद सिर दर्द बन जाते है, जिसे कोई भी झेल नहीं सकता. उनके दोस्त या काम में ज्यादा रोक-टोक न करें.

बदलने की कोशिश- कई बार हमारी उम्मीदें इतनी ज्यादा होती है कि असल में उनका पूरा होना मुश्किल हो जाता है. बेहतर है कि साथी जैस है उसे स्वीकारें. परफेक्ट कोई नहीं होता. बदलने की कोशिश- कई बार हमारी उम्मीदें इतनी ज्यादा होती है कि असल में उनका पूरा होना मुश्किल हो जाता है. बेहतर है कि साथी जैस है उसे स्वीकारें. परफेक्ट कोई नहीं होता.

बदलने की कोशिश- कई बार हमारी उम्मीदें इतनी ज्यादा होती है कि असल में उनका पूरा होना मुश्किल हो जाता है. बेहतर है कि साथी जैस है उसे स्वीकारें. परफेक्ट कोई नहीं होता.

अपने आप को तवज्जो- कॉन्फिडेंस होना अलग बात है लेकिन अगर आप सिर्फ खुद को ही तवज्जो देंगे तो साथी आप से इंप्रेस नहीं होगा. अपने मुंह से ही अपनी बड़ाई ना करते कहें दूसरों की भी सुनें. अपने आप को तवज्जो- कॉन्फिडेंस होना अलग बात है लेकिन अगर आप सिर्फ खुद को ही तवज्जो देंगे तो साथी आप से इंप्रेस नहीं होगा. अपने मुंह से ही अपनी बड़ाई ना करते कहें दूसरों की भी सुनें.

अपने आप को तवज्जो- कॉन्फिडेंस होना अलग बात है लेकिन अगर आप सिर्फ खुद को ही तवज्जो देंगे तो साथी आप से इंप्रेस नहीं होगा. अपने मुंह से ही अपनी बड़ाई ना करते कहें दूसरों की भी सुनें.

Back to top button