आपके रसोई के तवे में है आपकी घर की लक्ष्मी, भूल कर भी न करें ये काम

किसी भी घर में उस घर का किचन घर के सदस्यों के लिए बेहद खास होता है। इसके साथ ही किचन का महत्व घर की गृहिणी के जीवन में बहुत ज्यादा होता है। शास्त्रों में माना जाता है कि जिस घर में रसोईघर में साफ सफाई होती है उस घर में माता लक्ष्मी का वास होता है। आज हम इस लेख में तवे से जुड़ी कुछ खास बातें के बारे में बता रहे हैं, जिसे अगर घर की गृहिणी फॉलो करती है तो उसको इसके कारण लाभ मिलेगा।आपके रसोई के तवे में है आपकी घर की लक्ष्मी, भूल कर भी न करें ये काम

रोटी बनाने से पहले तवे पर एक दो बूंद घी डालें ऐसा करने से देवी लक्ष्मी आकर्षित होती है। कभी भी खाली तवे पर रोटी नहीं बनाएं।

रोटी बनाने के बाद तवे में एक छोटी सी रोटी जरूर दालें। इसके साथ ही अंतिम रोटी नहीं खानी चाहिए, ऐसा माना जाता है कि अंतिम रोटी खाने से निर्णय क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पडता है, इसे खाने से सही समय पर सही डिसीजन लेने में परेशानी होती है।

ऐसी मान्यता है कि जिस घर में रोटी गिन कर बनाई जाती है, उस घर में देवी लक्ष्मी नहीं आती। ऐसे घर में परेशानी अक्सर बनी रहती है।
रात को तवा व किचन को हमेशा साफ करके सोना चाहिए। रसोईघर को गन्दा रखने से देवी लक्ष्मी घर में नहीं आती है।

जूठे बर्तन खास कर तवा और चकला बेलन में रोटियां कभी नहीं बनानी चाहिए, ऐसा करने से घर में में दरिद्रता आती है।
तवे में बनने वाली पहली रोटी को हमेशा ही गाय के लिए निकालें, ऐसा करने से घर में हमेशा ही सुख समृद्धि बनी रहती है।

Back to top button