आपकी लाइफ स्टाइल को बनाएंगे आसान ये गैजेट्स

power-bank_56ff66c7d1764एजेन्सी/मार्केट में अब बहुत से अत्याधुनिक डिजाइन के गैजेट्स आ गए है. यूजर्स उन गैजेट्स को ज्यादा महत्व देते है जिन्हे कुछ अलग तरह से बनाया जाता है. स्मार्टफोन ,कैमरा और पेनड्राइव सभी अलग तरीके के इस्तेमाल करना यूजर्स को अच्छा लगता है. कुछ ऐसे गैजेट्स है जो यूजर्स को ज्यादा पसंद आते है.

अल्ट्राथिन पावरबैंक

यह पावर बैंक एक बहुत ही सुन्दर पेंटिंग की तरह दिखाई देती है. इस पावर बैंक की क्षमता 10,000MAH है. इस पावर बैंक की कीमत 2,520 रुपए है. इस पावर बैंक से दो डिवाइस को एक साथ चार्ज कर सकते है. इसे पांच अलग अलग डिवाइस के साथ उपलब्ध कराया गया है.

पोलरॉइड क्यूब

यह कैमरा बच्चों के खिलोनो जैसा दिखाई देता है. इस कैमरे में वाई-फाई और 32GB माइक्रोएसडी जैसे फीचर दिए गए है. इसकी कीमत 5,303 रुपए है. पानी लगने पर भी यह कैमरा खराब नहीं होगा. इस कैमरे को IOS और एंड्रॉयड के साथ जोड़कर फोटो भी ले सकते है.

वायरलेस हेडफोंस

33 फिट की दुरी से संगीत सुनने के लिए वायरलेस हेडफोंस को प्रदर्शित किया गया है. इस वायरलेस हेडफोंस को आप अपने डिवाइस के साथ कनेक्ट करके गाने सुन सकते है. इसकी कीमत 10 हजार रुपए है.

मेमोरी यूएसबी फ्लैश ड्राइव

यह ड्रइव दिखने में एक कांच की तरह दिखाई देती है. इसकी कीमत 4,043 रुपए है. इसे 4GB और 8GB में उपलब्ध कराया गया है.

Back to top button