आपका स्टाइलिश जुड़ा ही आपके बालों की परेशानी बन सकता है

लड़कियों को जब भी बाल बनाने का समय नहीं मिलता तब आपका बालो का जुड़ा बना लेती है. ऐसा करना उन्हें काफी सहूलियत देता है. कभी टॉप जुड़ा या कभी लो-बन, कभी ब्रेडेड तो कभी साइड बन! इसमें समय और मेहनत दोनों ही बहुत कम लगते है और यह बेहद स्टाइलिश लुक देते हैं. लेकिन आपको बता दें, इन बन के कारण आपको कई तरह की परेशानी आने लगती है. आइए जानते हैं बालों में आने वाली परेशानीयों को.  
जुड़ा बांधने से हो सकती है ये परेशानी:
* जुड़ा बांधने से हेयरलाइन पीछे की और हो जाती है यानी कि इससे माथा चौड़ा दिखने लगता है. जुड़ा बांधने से सिर का ऊपरी हिस्सा बहुत ज्यादा ऑइली हो जाता है.
* इस कारण हर दूसरे दिन शैम्पू करना पड़ता है. ज्यादा शैम्पू करने से बालों के टिप्स ड्राय हो जाते है.
* जुड़ा बांधने के कारण बाल पीछे की तरफ खींचते है और जड़ो से कमजोर हो जाते है. इस कारण हेयरफाल बढ़ जाता है. बालों को हमेशा जुड़े में बांधे रखने के कारण स्कैल्प और रूट्स में पसीना सुख नहीं पाता है.
* बाल हमेशा बंधे होने के कारण बालों में से शाइन कम हो जाती है. साथ ही आपके बालों का शेप भी बदल जाता है जो कई बार आपको भी अच्छा नहीं लगता और आप उसे ठीक करने के लिए फिर से कुछ न कुछ करती हैं.

Back to top button