आनंद कुमार ने जनता कर्फ्यू के दौरान छात्रों के समय का सदुपयोग करने के लिए ऑनलाइन क्लास लगायी

नई दिल्ली: सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने जनता कर्फ्यू के दौरान छात्रों के समय का सदुपयोग करने के लिए ऑनलाइन क्लास लगायी. उन्होंने देशभर में छात्रों को एक गणितीय सवाल को हल करने के लिए दिया ताकि उनके समय का सकारात्मक सदुपयोग हो सके.
आनन्द कुमार देश-विदेश के बच्चों की ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं. दरअसल लॉकडाउन की वजह से देश -प्रदेश के सारे स्कूल-कॉलेज आज बंद हो गए हैं, ऐसे में Super 30 के संस्थापक आनन्द कुमार अब सोशल मीडिया के जरिये ऐसे विद्यार्थियों से जुड़ रहे हैं और रोजाना उनसे मैथ्स के सवाल भी पूछ रहें हैं और साथ ही विद्यार्थियों के पूछे गए सवालों का जवाब भी दे रहे हैं.
आनंद कुमार ने बच्चों को बिजी रखने और लॉकडाउन की वजह से उनकी पढ़ाई में आ रही दिक्कतों को लेकर एक नया आइडिया इजात किया है. दरअसल इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू से हो गई थी लेकिन लॉकडाउन में भी आनन्द कुमार ने ये सिलसिला जारी रखा है और देश-विदेश के विद्यार्थियों से रोजाना वो फेसबुक और ट्वीटर के जरिये मैथेमेटिक्स के सवाल-जवाब भी कर रहे हैं.

Back to top button