आतंकवाद को लेकर अमेरिका हुआ चिंतित, देशवासियों को दी पाक न जाने की सलाह…

पाक में आतंकवाद को लेकर अमेरिकी चिंता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने अपने नागरिकों को पाक यात्रा पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। अमेरिका ने मुख्य रूप से आतंकवाद और पाक या उसके आसपास नागरिक विमानों को होने वाले खतरे के के चलते अपने नागरिकों को यह अनुरोध जारी किया है। अमेरिका को पीओके में भी आतंकी गुटों के सक्रिय होने की सूचना है। अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन ने बुधवार को जारी एक नोटिस में कहा कि आतंकी गुट पाकिस्तान में संभावित हमलों की योजना बना रहे हैं। आतंकवाद को लेकर अमेरिका हुआ चिंतित, देशवासियों को दी पाक न जाने की सलाह...

अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी ताजा यात्रा परामर्श में कहा गया है कि आतंकवाद के कारण पाक यात्रा पर पुनर्विचार करें। उसने अमेरिकी नागरिकों से आतंकवाद और सशस्त्र संघर्ष की संभावना के कारण पूर्व संघीय प्रशासित जनजातीय इलाकों (एफएटीए) और कश्मीर के पाक कब्जे वाले हिस्से (पीओके) समेत बलूचिस्तान तथा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। मंत्रालय ने कहा कि आतंकवादी समूह पाक में हमलों की योजना बना रहे हैं।

आतंकवादी परिवहन के हब, बाजार, शॉपिंग मॉल, सैन्य प्रतिष्ठानों, हवाईअड्डों, विश्वविद्यालयों, पर्यटक स्थलों, स्कूलों, अस्पतालों, प्रार्थना स्थलों और सरकारी केंद्रों को निशाना बना सकते हैं। अपने नागरिकों से पीओके में ना जाने का अनुरोध करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘इस इलाके में न सिर्फ आतंकी समूह सक्रिय हैं, बल्कि  भारत-पाक में सशस्त्र संघर्ष के खतरे के चलते दोनों के बीच बार-बार गोलीबारी होती है।’

इस्लामाबाद में तालिबान करेगा अमेरिका से वार्ता

एक तरफ जहां अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाक यात्रा पर जाने से पुनर्विचार की सलाह दी है वहीं दूसरी तरफ अमेरिका के साथ अफगानिस्तान में युद्ध समाप्त करने को लेकर तालिबान से चल रही वार्ता में तालिबानी नेताओं ने अगले दौर की बातचीत पाक राजधानी इस्लामाबाद में करने का एलान किया है। 

तालिबान ने कहा कि उसके वार्ताकार अफगान शांति वार्ता के हिस्से के रूप में अगले सप्ताह इस्लामाबाद में होने वाली चर्चा के अहम दौर में पाक पीएम इमरान खान और वहां के शीर्ष अधिकारियों तथा अमेरिकी शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। हालांकि अमेरिका या पाक ने तालिबान की इस घोषणा की पुष्टि नहीं की है। 

तालिबान प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा, ‘पाक सरकार के औपचारिक निमंत्रण पर 18 फरवरी को इस्लामी अमीरात और अमेरिकी वार्ताकारों के बीच इस्लामाबाद में एक और बैठक होनी है।’ मुजाहिद ने कहा, ‘इमरान खान से मुलाकात के दौरान तालिबान पाक-अफगानिस्तान रिश्तों और अफगान शरणार्थियों तथा कारोबारियों से जुड़े मुद्दों पर व्यापक चर्चा करेगा।’

Back to top button