आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा आईफोन एक्सआर

ऐपल का सस्ता आइफोन एक्सआर शुक्रवार से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत 76,900 रुपये रखी गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एपल के अधिकृत रिसेलर्स के पास यह फोन 26 अक्टूबर से मिलेगा।

यह फोन 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी में ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, येलो, कोरल कलर में उपलब्ध होगा। ऑल स्क्रीन ग्लास और अल्यूमीनियम डिजाइन वाले नए आइफोन एक्सआर में 6.1 इंच का डिस्प्ले है। इसमें नवीनतम तकनीक का एलसीडी होने का दावा किया गया है।

प्रीमियम श्रेणी के आइफोन एक्सएस और एक्सएस मैक्स के साथ इसे लांच किया गया था। इस डिवाइस में ए12 बायोनिक चिप और अगली पीढ़ी के न्यूरल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिससे उपभोक्ता को इमर्सिव ऑगमेंटेड रियलिटी, गेम और फोटोग्राफी से जुड़े नए अनुभव मिलेंगे।

एपल ने कहा कि आइफोन एक्सआर की बैटरी आइफोन8 प्लस से डेढ़ घंटे अधिक यानी पूरे दिन चलेगी। इस फोन में 12 मैगापिक्सेल का रियर कैमरा और 7 एमपी का फ्रंट सेंसर है। यह एक वाटर रेसिस्टेंट फोन है और इसे आइपी67 की रेटिंग मिली हुई है।

Back to top button