अभी अभी: आज से खत्म हुई जियो की फ्री सर्विस, जानें क्या है पूरी खबर

आज (1 मार्च) से आप जियो की मेंबरशिप प्लान को ले सकते हैं। प्लान लेने के लिए आपको 1 मार्च से 31 मार्च बीच 99 रुपए खर्च करना होगा।

बड़ी खबर: हुआ बड़ा आतंकी हमला, 2580 जवान हुए घायल, चारो तरफ़ मची भगदड़

अगर आप इस प्लान को एक्टिव करना चाहते हैं तो आपको तीन प्रॉसेस में से किसी एक को फॉलो करना होगा। यहां हम आपको इन प्रॉसेस के बारे में बताने जा रहे हैं। 
इस प्लान को लेने के बाद आप मंथली 303 रुपए में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 1GB डाटा का यूज रोज कर सकते हैं।  जियो और जियो पाटनर्स स्टोर्स पर स्पेशल डिस्काउंट ऑफर्स मिलेंगे।
एक साल के लिए जियो प्रीमियम ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। सभी जियो सर्विसेस (Broadband, DTH and more) के लिए प्री एक्सेस मिलेगा।
प्रॉसेस 1
myjio app
स्टेप 1- अपने फोन में MyJio app ओपन करें
स्टेप 2- अपने जियो नंबर से साइन इन करें 
स्टेप 3- अब होमस्क्रीन पर दिए गए रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 4- अब जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन को सिलेक्ट करें
स्टेप 5- अब आपको 99 रुपए चुकाने होंगे
स्टेप 6 – अब जियो प्राइम प्लान आपके नंबर पर एक्टिवेट हो जाएगा।
प्रॉसेस 2
Jio Site से : 
स्टेप 1- जियो रिचार्ज पोर्टल पर जाए
स्टेप 2- अपना जियो नंबर एंटर करें और सब्मिट पर क्लिक करें 
स्टेप 3- अब जियो प्राइम मेम्बरशिप को सिलेक्ट करें
स्टेप 4- अब आपको 99 पे करने के लिए Proceed पर क्लिक करें 
स्टेप 5- अब जियो प्राइम प्लान आपके नंबर पर एक्टिवेट हो जाएगा।
प्रॉसेस 3
जियो स्टोर पर : 
स्टेप 1- किसी भी जियो स्टोर पर जाएं
स्टेप 2- स्टोर स्टाफ को जियो प्राइम ऑफर सब्सक्राइब करने को कहे
स्टेप 3- 99 रुपए पे करें 
स्टेप 4- अब जियो प्राइम प्लान आपके नंबर पर एक्टिवेट हो जाएगा।
Back to top button