आज बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए आज का रेट…

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में कभी राहत तो कभी आफत का दौर जारी है। हालांकि, नए वित्त वर्ष के पहले हफ्ते में तेल की कीमतों में मिल रही राहत अब भी जारी है। गुरुवार को दोमों में बिना किसी बदलाव के बाद आज यानि शुक्रवार को पेट्रोल जहां 6 पैसे महंगा हुआ है वहीं डीजल 8 पैसे महंगा हुआ है।

इसके बाद राजधानी में आज पेट्रोल 72.86 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 66.19 रुपए लीटर मिल रहा है। मुंबई की बात करें तो आज यहां पेट्रोल 77.43 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 69.27 रुपए लीटर मिल रहा है।

चेन्नई में पेट्रोल 75.62 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 69.89 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 74.88 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 67.93 रुपए लीटर बिक रहा है।

भारत सरकारी बैंकों में पूंजीकरण को मजबूत करें: आईएमएफ

बता दें कि 1 अप्रैल से अब तक पेट्रोल के दामों में 6 पैसे का बदलाव दर्ज हुआ है। 1 तारीख से 6 तारीख तक जहां पेट्रोल के दाम 6 पैसे बढ़े थे वहीं 7 अप्रैल से अप तक इनमें 9 पैसे की कमी आई है। ऐसे ही 1 अप्रैल से 11 अप्रैल तक डीजल के दाम में 2 पैसे का बदलाव दर्ज हुआ है। 6 तारीख तक जहां जाम 10 पैसे बढ़े थे वहीं 7 तारीख से अब तक इतनी ही कटौती हुई है।

Back to top button