जानिये नरेंद्र मोदी के मनपसंद व्‍यंजन के बारे में

जब से लोकसभा चुनाव खतम हुए हैं और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हुए हैं, लोग उनके बारे में अब और भी करीब से जानना चाह रहे हैं। चाहे बात मोदी की पत्‍नी जशोदाबेन की हो या फिर मोदी जी के व्‍यायाम का रूटीन, लोगों के लिये अब हर जानकारी एक न्‍यूज बन कर रह गई है। अगर आप भी मोदी जी के बहुत बडे़ फैन हैं, तो आपको भी जान लेना चाहिये कि मोदी जी को खाने में क्‍या-क्‍या पसंद है।आज बनाइये नरेंद्र मोदी के मनपसंद व्‍यंजन

जाहिर सी बात है कि मोदी जी गुजराती हैं, तो उन्‍हें तड़का लगा हुआ ढोकला और खांडवी कुछ ज्‍यादा ही पसंद होगा। उन्‍हें अपनी मां के हाथों का बनाया हुआ सभी कुछ पसंद है लेकिन उन्‍हें बादाम और पिस्‍ता श्रीखण्ड कुछ ज्‍यादा ही पसंद है। यहां पर हमने कुछ रेसिपीज़ के नाम दिये हैं, जिन्‍हें मोदी जी जान से भी ज्‍यादा प्‍यार करते हैं। आइये जानते हैं उनके बारे में। टेस्‍टी गुजराती दाल ढोकली बनाने की विधि

खिली हुई खिचड़ी
खिचड़ी तो लगभग हर घर में बनाई जाती है। यह डिश मोदी जी को काफी पसंद है।
28-1401275832-16-dhok
ढोकला

यह एक लाइट स्‍नैक है जिसे काफी गुजराती पसंद करते हैं। आप इसकी रेसिपी हमारी साइट पर देख सकते हैं।
28-1401275753-mango-chutney
खांडवी

एक बड़ी ही क्‍लासिक टी टाइम स्‍नैक है। इसे राई और कड़ी पत्‍ते से छौंका जाता है जिससे इसका स्‍वाद और भी ज्‍यादा निखर जाता है।

28-1401275741-khandvi

आम की चटनी
आम की मीठी और तीखी चटनी काफी लोगों को पसंद है , जिनमें से मोदी जी भी एक हैं।
28-1401275874-09-srikhand
बादाम और पिस्‍ता श्रीखण्ड
श्रीखण्‍ड खाने में बड़ा ही स्‍वादिष्‍ट होता है। इसको खाते ही यह मुंह में पूरी तरह से घुल जाता है। इसमें पड़ा पिस्‍ता और बादाम मुंह में क्रंची एहसास देता है।    

Back to top button