आईआरसीटीसी घोटाला मामले में बीमारी हालत में भी पाटियाला कोर्ट में पेश हुए लालू

चारा घोटाला मामले में जेल की सजा काट रहे राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज आईआरसीटीसी घोटाला मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में हाजिर हुए। इस मामले में तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को पहले ही जमानत मिल चुकी है।अब मामले को 20 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। लालू यादव को दोबारा पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होना होगा। कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिए हैं कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए सभी तरह की व्यवस्था की जाए।आईआरसीटीसी घोटाला मामले में बीमारी हालत में भी पाटियाला कोर्ट में पेश हुए लालू
बीते कई दिनों से लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप को लेकर परिवार में तनाव का माहौल है। तेज प्रताप अपनी पत्नी को तलाक देना चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने परिवार कोर्ट में अर्जी भी दाखिल की है। अब माना जा रहा है कि रूठे तेजप्रताप को दिल्ली में उनकी मां राबड़ी देवी मनाएंगी।

पैर में जख्म के कारण चलने में दिक्कत

लालू की तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें राजेंद्र इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया है। रविवार को रिम्स के डॉक्टरों द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि लालू यादव के पैर में जख्म है। शुगर लेवल बढ़ने की वजह से घाव सूखने में दिक्कत हो रही थी। लेकिन इलाज के बाद इसमें सुधार के संकेत मिले हैं। हालांकि उनका स्वास्थ्य अब भी खराब है।

ये है मामला

बता दें कि साल 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने रेलवे के पुरी और रांची स्थित बीएनआर होटल के रखरखाव आदि के लिए आईआरसीटीसी को स्थानांतरित किया था। सीबीआई के मुताबिक, नियम-कानून को ताक पर रखते हुए रेलवे का यह टेंडर विनय कोचर की कंपनी मेसर्स सुजाता होटल्स को दे दिए गए थे। 

आरोप के अनुसार टेंडर दिए जाने के बदले 25 फरवरी, 2005 को कोचर बंधुओं ने पटना के बेली रोड स्थित तीन एकड़ जमीन सरला गुप्ता की कंपनी मेसर्स डिलाइट मार्केटिंग कंपनी लिमिटेड को बेच दी, जबकि बाजार में उसकी कीमत ज्यादा थी। इस जमीन को कृषि जमीन बताकर सर्कल रेट से काफी कम पर बेच कर स्टांप ड्यूटी में गड़बड़ी की गई। बाद में 2010 से 2014 के बीच यह बेनामी संपत्ति लालू प्रसाद यादव की पारिवारिक कंपनी लारा प्रोजेक्ट को सिर्फ 65 लाख रुपए में ही दे दी गई, जबकि उस समय बाजार में इसकी कीमत करीब 94 करोड़ रुपए थी।

Back to top button