असम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया अपना मेनिफेस्टो, जनता के लिए वादे ही वादे…

असम विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. गुवाहाटी में कांग्रेस के मेनिफेस्टो जारी करने के कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहे. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा- हम सब जानते हैं कि आरएसएस और भाजपा देश की विविधता भरी संस्कृति पर हमला कर रही है. आरएसएस और भाजपा हमारी भाषा पर, हमारे इतिहास पर, हमारे सोचने के तरीके पर. हमारे रहने के तरीके पर हमला कर रही है. ये मेनिफेस्टो इस बात की गारंटी है कि हम असम राज्य के विचार को संरक्षित करने के लिए लड़ेंगे.

असम के लिए जारी किए गए अपने मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने उन्हीं पांच योजनाओं को प्राथमिकता दी है जिन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई अलग-अलग मंचों से भी दोहराया है. जोरहाट में ही हुई रैली में भी उन्होंने कहा कि अगर असम में उनकी सरकार बनती है तो वे पांच गारंटी लागू करेंगे. इन्हीं पांच गारंटी की बात कांग्रेस के मेनिफेस्टो में की गई है.

कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि अगर असम में उसकी सरकार बनी तो वो घर में काम करने वाली प्रत्येक गृहणी को 2 हजार रुपए प्रति माह देगी. नौजवानों को 5 लाख नौकरियां प्रदान की जाएंगीं. असम में CAA कानून लागू नहीं होने दिया जाएगा. चाय बागानों में काम करने वाले मजदूरों को मोदी सरकार के 165 रुपए प्रति दिन की मुकाबले 365 प्रति दिन दिए जाएंगे और असम के प्रत्येक घर को 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी.

गुवाहाटी में मेनिफेस्टो जारी करने से पहले राहुल गांधी ने जोरहाट में एक रैली को संबोधित किया जहां उन्होंने कहा ‘आपका पैसा आपकी शिक्षा में, आपके स्वास्थ्य में, आपके रोजगार में जायेगा, वो किसी दूसरे की जेब में नहीं जायेगा. असम में बहुत सारे सरकारी पद खाली हैं, हम उन पदों को भर कर रोजगार देंगे.’

राहुल गांधी ने आगे कहा ‘हम छोटे और मिडिल साइज बिजनेस की मदद करेंगे, उन इंडस्ट्रीज की मदद करेंगे जिससे रोजगार सृजन होगा. हम असम के लाखों युवाओं को रोजगार देने की गारंटी देते हैं.’

भाजपा पर उद्योगपतियों की मदद करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा ‘ये प्रदेश आपका प्रदेश है, इसको नागपुर से नहीं चलाया जा सकता. ये लोग पूरा का पूरा असम दूसरों के हवाले कर रहे हैं. आपका यहां एयरपोर्ट था, एयरपोर्ट अडाणी को पकड़ा दिया.’

कांग्रेस की सरकार बनेगी, महाजोत की सरकार बनेगी. आपके अधिकारों की रक्षा करेगी, गरीबों के अधिकारों की रक्षा करेगी. जो आपका है, वो आपको वापस दिलवायेगी.

Back to top button