असम आतंकी हमले पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान, कहा- क्या यह एनआरसी का नतीजा है

देश के उत्तर पूर्वी राज्य असम में कल रात एक भीषण आतंकी घटना घटित हो गई थी जिसमे कुछ आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर के पश्चिम बंगाल के पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इस हादसे के बाद से देश के कई नेता इसे लेकर अपना शोक जता चुके हैं लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले को असम में कुछ महीनो पहले ही लागु की गई एनआरसी से जोड़ कर एक नए विवाद को अपने सर ले लिया हैं. 

दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में इस घटना को लेकर दिए अपने एक बयान में इस हमले की घोर निंदा की हैं. उन्होंने इस मामले में एक ट्वीट करते हुए यह भी कहा कि असम से हाल ही में एक बुरी और दुखद खबर सामने आई हैं. यहाँ पर कुछ उपद्रियों ने बंगाल मूल के पांच लोगों को निर्दयता से मौत के घाट उतर दिया हैं. लेकिन इस दौरान ममता बनर्जी ने इस घटना को विवादित एनआरसी मुद्दे से भी जोड़ दिया.

इस दौरान ममता बनर्जी ने इस हमले को लेकर असम राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल दागा हैं कि कही यह हमला एनआरसी का नतीजा तो नहीं है? हालाँकि इस दौरान मंटा बनर्जी ने यह घोषणा भी की हैं कि उनकी पार्टी असम में हुई इस बर्बर हत्या के  विरोध में दक्षिणी बंगाल के अलावा सिलिगुड़ी के कुछ हिस्सों में एक विरोध रैली भी आयोजित करेगी. 

Back to top button