अलगाववादी नेता की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, धन शोधन का है मामला

पटियाला हाउस कोर्ट ने कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की जमानत याचिका पर सुनवाई 2 अप्रैल तक के लिए टाल दी है। पिछली सुनवाई में अदालत ने जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) से जवाब मांगा था। ईडी ने इस मामले में शाह को 26 जुलाई 2017 को गिरफ्तार किया था।
अलगाववादी नेता की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, धन शोधन का है मामला
ईडी ने असलम वानी व शाह के खिलाफ सितंबर 2017 में आरोप पत्र दाखिल किया था। एजेंसियों का कहना है कि शाह एक बेहद व रसूखदार नेता हैं। उनके पास 19 संपत्ति हैं जिनमें मकान, फ्लैट व होटल है जिसकी कीमत तीन करोड़ से ज्यादा है। याची की ओर से जमानत पर जिरह करते हुए वकील एमएस खान ने कहा कि इस मामले की जांच सितंबर 2017 में पूरी हो चुकी है।

शब्बीर शाह पिछले 19 माह से हिरासत में हैं। हाईकोर्ट ने मामले में सह आरोपी असलम वानी को 18 जनवरी 2019 को जमानत प्रदान की थी। ऐसे हालात में शाह को अनिश्चितकाल के लिये हिरासत में रखने का कोई औचित्य नहीं है। ईडी ने आतंकी फंडिंग के आरोप में 2005 में दर्ज मामले के आधार पर 2007 में यह मुकदमा दर्ज किया था। अदालत ने आतंकी फंडिंग के मामले से वानी को 2010 में बरी कर दिया था और उस पर हाईकोर्ट ने भी मुहर लगा दी थी।

Back to top button