अरुण जेटली के ऑपरेशन के बाद पीयूष गोयल पेश करेंगे बजट

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का मंगलवार को न्यू यॉर्क के एक अस्पताल में ऑपरेशन हुआ। सूत्रों ने यह जानकारी दी। न्यूयॉर्क के अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे अरुण जेटली को चिकित्सकों ने दो सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है। इसलिए रेल मंत्री पीयूष गोयल को केंद्रीय वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
ये भी पढ़ें :-नए सीबीआई डायरेक्टर के चयन को लेकर सेलेक्ट कमेटी की बैठक आज 
आपको बता दें जेटली 14 मई 2018-23 अगस्त 2018 की तरह बिना विभाग के केंद्रीय मंत्री बने रहेंगे। इससे पहले भी पीयूष गोयल यह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। अब गोयल ही संसद में अंतरिम बजट-2019 को पेश करेंगे।
ये भी पढ़ें :-महासचिव बनने के बाद प्रियंका यहां से लड़ सकती हैं चुनाव 
जानकारी के मुताबिक 66 वर्षीय अरुण जेटली 13 जनवरी को अमेरिका गए थे। सूत्रों ने कहा कि इस सप्ताह ही उनकी ‘सॉफ्ट टिश्यू’ कैंसर के लिए जांच की गई थी। इस दौरान भी जेटली सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे। फेसबुक पर पोस्ट लिखने के अलावा उन्होंने मौजूदा मुद्दों पर ट्वीट भी किए। रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल जेटली की अनुपस्थिति में वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का काम देखेंगे। वह 1 फरवरी को अंतरिम बजट भी पेश करेंगे।

Back to top button