अमेरिकन्स भी लगाते हैं लंबी लाइनें इन 10 इंडियन रेस्टोरेंट्स के बाहर

1_1445078300 (1)इंडिया से बाहर कहीं घूमने-फिरने की प्लानिंग करने में सबसे बड़ी जिस परेशानी का सामना करना पड़ता है वो है खाना। कल्चर के साथ ही फूडिंग हैबिट्स से तालमेल बिठाते-बिठाते स्वाद लगभग खत्म ही हो जाता है। वैसे तो टूरिज्म को देखते हुए काफी सारे देशों ने अपने यहां इंडियन्स फूड्स का वेलकम किया है जिसे न सिर्फ इंडियन्स बल्कि वहां के लोग भी बहुत पसंद के साथ खाते हैं। कामकाज, हनीमून से लेकर मौज मस्ती के लिए अमेरिका लोगों की पसंदीदा जगहों में से एक है। अमेरिका जाकर अगर इंडियन फूड्स को मिस कर रहे हैं सो डोन्ट वरी…इन रेस्टोरेंट्स को गूगल मैप से खोजें और पहुंच जाएं बिरयानी से लेकर डोसे तक का स्वाद लेने।
 
इंडिका, ह्यूस्टन
ह्यूस्टन में इंडियन्स की भरमार को आसानी से देख सकते हैं इसलिए जहिर सी बात है यहां इंडिया के खाने को तो कोई मिस नहीं करता होगा। इंडिका यहां के फेमस रेस्टोरेंट्स में से एक है। यहां का क्रिएटिव फ्यूजन लोगों को खासतौर से अट्रैक्ट करता है। सी फूड्स को इंडियन मसालों के साथ मिलाकर बनाया जाता है जिसका स्वाद लाजवाब होता है। पोर्क के मीट और प्रोन्स को बनाने में लाल मिर्च का टच दिया जाता है।
 
Other Restaurents: उडुपी पैलेस, सैन फ्रांसिस्को
बॉम्बे दरबार, मियामी
उत्सव, वरनॉन सिटी
क्यूमिन, शिकागो
मैसूर वुडलैंड, शिकागो
तुलसी, न्यूयॉर्क सिटी
जुनून, न्यूयॉर्क सिटी
जी राज महल, ऑस्टिन
बदमाश, लॉस एंजिलिस
Back to top button