अभी-अभी: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता फुटबॉलर से लश्कर आतंकी बने माजिद ने किया सरेंडर

घाटी में सुरक्षा बलों को दूसरी बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के मुताबिक फुटबॉलर से लश्कर आतंकी बने युवा ने आज सुबह सीओ 1 आरआर के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। आपको बता दें कि माजिद इरशाद खान जो कि जिले स्तर का फुटबॉलर था उसने मंगलवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का दामन थाम लिया था।
अभी-अभी: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता फुटबॉलर से लश्कर आतंकी बने माजिद ने किया सरेंडरजिसके बाद से उसके पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। हालांकि कल एसपी वैद ने भी एक खिलाड़ी के आतंकी संगठन से जुड़ने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। बताया जा रहा है कि माजिद खान जिला स्तर का एक अच्छा फुटबाल खिलाड़ी था।

जब माजिद ने लश्कर से जुड़ने का एलान किया तो परिवार और दोस्त हैरान रह गए। गौरतलब है कि 10 नवंबर को माजिद खान ने एके-47 के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर के युवाओं ने आतंकी संगठनों का दामन थामा है। पिछले ढाई महीने में करीब 31 नौजवान आतंकी संगठनों में शामिल हुए हैं। हाल ही में अनंतनाग का रहने वाला माजिद खान आतंकी संगठन लश्कर से जुड़ा है।

 
Back to top button