अभी भी दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ AQI 200 के पार

दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. सोमवार को भले ही लोगों को दिल्ली की जहरीली हवा से राहत मिली हो, लेकिन मंगलवार की सुबह एक बार फिर AQI कुछ इलाकों में 200 के पार रिकॉर्ड किया गया.

राष्ट्रीय राजधानी के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम इलाके में AQI 212 रिकॉर्ड किया गया जो खराब की श्रेणी में है.

दिल्ली में सोमवार सुबह लोधी रोड इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 189 रिकॉर्ड किया गया. वजीरपुर में एक्यूआई 200, गाजियाबाद के वसुंधरा में 191, नोएडा के सेक्टर-62 में 177 दर्ज किया गया. इस बीच दिल्ली में सभी स्कूल खुल गए. मौसम विभाग का कहना था कि आने वाले दिनों में एक्यूआई का स्तर सुधरेगा.

दिल्ली की हवा पहले के मुकाबले साफ हुई है. पिछले हफ्ते कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) जो 500 से 600 तक पहुंच गया था वहां अब 200 के आसपास है. दिल्ली में बेहतर होती हवा को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार ने नासा की तस्वीरें भी जारी की.

तस्वीरों के माध्यम से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि पराली न जलने की वजह से दिल्ली की हवा साफ हुई है. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना भी लागू की थी.

Back to top button