अभी और बढ़ेगी ठंड, इन 6 जिलों में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मौसम फिर बिगड़ने वाला है। 18 से 21 फरवरी तक प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है। 18 फरवरी से जहां भारी बारिश होगी, वहीं 21 को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने का अनुमान है।अभी और बढ़ेगी ठंड, इन 6 जिलों में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी

मौैसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज से प्रदेश में बारिश-बर्फबारी काफी कम हो जाएगी। आज भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है।

इसके बाद अगले दो दिन मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। 18 फरवरी से फिर ज्यादातर इलाकों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है। विशेषकर देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर में 18 फरवरी से अगले 48 घंटों के दौरान बारिश होने का अनुमान जताया गया है। 
बुलेटिन के अनुसार 21 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के तीन हजार मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
Back to top button