अब स्मार्टफोन रोबोट के साथ कीजिए डांस

smartphone-robot-41टोक्यो। सुनकर चौंक गये ना। लेकिन चौंकने की कोई बात नहीं है क्योंकि तकनीक जिस तेजी से विकसित हो रही है और रोज नये आविष्कार हो रहे हैं उसी कड़ी में ये स्मार्टफोन भी विकसित हुआ है। जी हां तकनीक संपन्न देश जापान में जहां हर सेकेंड में नये आविष्कार होते हैं वहीं इस स्मार्टफोन रोबोट को भी बनाया गया है। टोक्यो के प्रोफेसर और स्मार्टफोन विशेषज्ञ टोमोटका ताकाशाही ने इस रोबोट को तैयार किया है। इसे अगले साल की शुरुआत में जापान की ही इलैक्ट्रॉनिक्स कंपनी शार्प द्वारा गैजेट मार्केट में लॉंच किया जायेगा। ये विश्व का पहला मोबाइल रोबोट होगा। सामान्य मोबाइल की ही तरह इसे भी आप आसानी से अपनी जेब में रख सकेंगे। ये रोबोट न केवल आपके साथ डांस करेगा बल्कि कई अन्य काम भी आसानी से निपटायेगा।

स्मार्टफोन रोबोट के फीचर्स

स्‍क्रीन –रोबोटनुमा इस स्मार्टफोन में छोटा और बेसिक 2 इंच का टचस्क्रीन उपलब्ध रहेगा।

फीचर – रोबोट मोबाइल की होम स्क्रीन पर केवल चार आइकंस रहेंगे।

कैमरा – रोबोटनुमा स्मार्टफोन के मुंह पर बिल्ट इन कैमरा और प्रोजेक्टर भी मौजूद रहेगा।

प्रोजेक्‍टर – यह मोबाइल रोबोट प्रोजेक्टर से वीडियो और फोटो आसानी से प्रोजेक्ट कर सकेगा।

डांस भी करेगा ये रोबोट – रोबोटनुमा यह मोबाइल हाथ और पैर की मदद से चलेगा, डांस करेगा, फोटो ले सकेगा, कॉल करेगा और टैक्सट मैसेज का जवाब भी देगा।

 

Back to top button