अब महिला आरक्षियों को किया जाएगा क्षेत्र का आवंटन…

मंडल के चारों जिलों में थानों पर तैनात महिला आरक्षियों को अब पुरुष आरक्षियों की तर्ज पर क्षेत्र का आवंटन किया जाएगा। साथ ही थानों पर होने वाले विभिन्न प्रकार के राजकीय कार्यों में उनकी सहभागिता बढ़ाई जाएगी। इससे वह भी बेहतर कामकाज का तौर तरीका सीख सकेंगी।

सोमवार को पुलिस लाइंस में आयोजित सैनिक सम्मेलन में डीआइजी डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि मिशन फिट इंडिया के तहत पुलिस कर्मियों को सेहत पर विशेष ध्यान देना होगा। इसके लिए उन्होंने स्वस्थ पुलिस, दक्ष पुलिस का नारा दिया। सैनिक सम्मेलन अब हर माह किया जाएगा। डीआइजी ने सम्मेलन में पुलिस कर्मियों की समस्याओं की भी जानकारी ली। महिला सिपाही नीरज यादव व नीतू गौड़ को दो-दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार, सीओ सिटी कृपा शंकर कनौजिया, मीडिया सेल प्रभारी अनुज कुमार गुप्त, अजय प्रताप सिंह, नित्यानंद तिवारी मौजूद थे।

Back to top button