अब बीईओ, जिला समन्वयक व विशेष अध्यापक एप पर देंगे कायाकल्प व एमडीएम की सूचना

बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रेरणा एप पर स्कूलों की सूचना लेने के लिए परिषदीय शिक्षकों के बजाए दूसरे विकल्प पर काम करना शुरू कर दिया है। समेकित शिक्षा के विशेष अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया है। अब बीईओ, जिला समन्वयक व विशेष अध्यापक एप पर कायाकल्प व एमडीएम की सूचना देंगे। डीएम डॉ. नितिन बंसल ने इनको जिम्मेदारी सौंपते हुए 15 दिसंबर तक का समय दिया है।

शासन ने अक्टूबर में प्रेरणा एप लागू किया है। लेकिन, अध्यापक इसे निजता का हनन करार देते हुए डाउनलोड नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं प्रेरणा से बचने के लिए एआरपी में आवेदन नहीं कर रहे हैं। अनुदेशक व शिक्षामित्र भी इसे लागू नहीं कर सके। अब विशेष अध्यापकों को लगाया गया है।

डीएम ने प्रेरणा एप पर स्कूल की सूचना देने के लिए बभनजोत में बागेश्वरी प्रसाद वर्मा व राजेश कुमार सिंह, हलधरमऊ में सविता, बलवंत सिंह व शिवकुमार, झंझरी में कृष्ण कुमार पांडेय, विनय कुमार सिंह, संजय पांडेय व जैनेंद्र कुमार, कटराबाजार में कौशलेंद्र कुमार शुक्ल, अनिल कुमार झा, ओमप्रकाश सिंह को लगाया है। बेलसर में मृत्युंजय सिंह, दिनेश कुमार सिंह व श्रीचंद्र, मुजेहना में त्रिलोकी नाथ व रामराज, परसपुर दिनेश कुमार मौर्य, विद्या भूषण मिश्र, विनोद जायसवाल, सत्यदेव सिंह, अविनाश सिंह, रजनी श्रीवास्तव व प्रभा वर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। तरबगंज में दिलीप कुमार दूबे, जय प्रकाश व आनंद प्रकाश सिंह, वजीरगंज में विजय पाल चौधरी, ओमकार नंद सिंह, ममता सिंह व उमा सोनी, रुपईडीह विनय कुमार, रामलाल, गणेश कुमार गुप्त व अश्वनी प्रताप सिंह, कर्नलगंज विनय सिंह, आरपी सिंह व कुमकुम चौधरी, मनकापुर में रामसुख, सत्य प्रकाश व रेखा पाठक, छपिया में रामेंद्र नाथ व अर्जुन प्रसाद वर्मा को लगाया गया है। इसी तरह से अन्य ब्लॉकों में शिक्षक लगाए गए हैं।

Back to top button