अब पुलिस कर्मी होमगार्डों से नहीं ले सकेंगे ड्यूटी से दूसरा काम, होमगार्ड कमांडेंट ने दिए आदेश…

अब पुलिस कर्मी होमगार्डों से ड्यूटी से इतर दूसरा काम नहीं ले सकेंगे। ड्यूटी पर आ रहे होमगार्ड अगर किसी भी काम से बाहर जाएंगे तो उन्हें थाने की जनरल डायरी (जीडी) में इंट्री करानी होगी। यही नहीं थाने में अब उन्हें हर रोज हाजिरी भी लगानी होगी। मस्टररोल के हर पन्ने काथाना प्रभारी से सत्यापन के बाद ही उन्हें वेेतन मिल सकेगा। शासन के निर्देश पर जिला कमांडेंट ने ये आदेश दिए हैं।

नोएडा में घोटाला सामने आने के बाद शासन ने उठाया कदम

पहले थाना प्रभारी या दारोगा के कहने पर होमगार्ड बिना जीडी में रवानगी कराए ही बाहर जाकर दूसरे कामों में उलझे रहते थे या अधिकारियों के काम-काज निपटाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। नोएडा में घोटाला सामने आने के बाद शासन नेे उनकी ड्यूटी के संबंध में सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं। थानों में अटैच होमगार्ड अब बिना आमद या रवानगी कराए थाना परिसर नहीं छोड़ेंगे। अगर आकस्मिक निरीक्षण में बिना इंट्री वह कहीं अन्यत्र ड्यूटी करते पाए गए तो कार्रवाई होगी और वेतन भी नहीं मिलेगा। जिला कमांडेंट होमगार्ड चंद्रमोहन ने जिले भर में करीब 30 थानों में भ्रमण कर जांच पूरी कर ली गई है। कहीं भी अनियमितता या लापरवाही की बात सामने नहीं आई है। हर थाने में हाजिरी रजिस्टर बनवाया है। थाने से आने जाने की सूचना जनरल डायरी में लिखवानी होगी। बिना आमद या रवानगी के अगर कोई होमगार्ड कहीं ड्यूटी करते दिखा तो कार्रवाई होगी।

Back to top button