अभी अभी: हुआ बड़ा ऐलान, अब एटीएम से पैसे निकालने पर हर बार चुकाने होंगे इतने रुपए

सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम से कैश ट्रांजैक्शन पर शुल्क लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। एक जून से एसबीआई ग्राहक जब भी एटीएम से कैश निकालेंगे, उनके एकाउंट से 25 रुपए अधिक कट जाएंगे। 5000 रुपए से ज्यादा के पुराने और खराब हो चुके नोट बदलवाने पर भी फीस चुकानी होगी। यह व्यवस्था जून के बाद लागू हो जाएगी।अब एटीएम से पैसे निकालने पर हर बार चुकाने होंगे इतने

यह नियम उन बैंकों पर भी लागू माने जाएंगे, जिनका बीते दिनों एसबीआई में विलय हुआ है। एसबीआई के इस फैसले को देशभर में विरोध भी शुरू हो गया है। सीपीआई एम सांसद राजेश ने कहा है, ‘केन्द्र सरकार लोगों को धोखा दे रही है। नोटबंदी के बाद से आम आदमी परेशानियां बढ़ गई हैं। यह सरकार की जनविरोधी नीति का नतीजा है।’

एसबीआई ने पिछले महीने बचत खातों में न्यूनतम राशि बनाए रखने के नियमों में भी बदलाव किया था। इसके तहत अगर तय न्यूनतम राशि एसबीआई ग्राहक के खाते में नहीं रहेगी तो उसे फीस चुकानी होगी। यह एक तरह से आर्थिक दण्‍ड होगा।

यह भी पढ़े: ये हो सकते हैं राष्‍ट्रपति पद के विपक्षी उम्‍मीदवार जिसके लिए जुट जायेगा सारा विपक्ष,जानें क्या है वजह…

एसबीआई ने इस बारे में जानकारी दी है कि ग्रामीण, अर्द्ध-शहरी, शहरी और मेट्रो शाखाओं में बचत बैंक खाताधारक को औसतन 1,000, रुपए 2,000, रुपए, 3,000 और 5,000 रुपए क्रमशः रखने होंगे। वहीं, एसबीआई की मेट्रो शाखाओं में सेविंग एकाउंट में भी 5000 रुपए रखने होंगे। खाते में 2,500 से 5,000 रुपए होने पर अलग-अलग फीस ली जाएगी।मसलन, 2,500 से 5,000 रुपए के बीच राशि होगी तो ग्राहक से 50 रुपए, 1,250 स 2,500 के बीच होने पर 75 रुपए और 1249 रुपए होने पर 100 रुपए का शुल्क वसूला जाएगा। इस चार्ज में सेवा शुल्क शामिल नहीं होगा।

Back to top button