अब इस अलग और काफी जुदा अंदाज में लॉन्च होने जा रहा है ONEPLUS 6T

चीन की स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस का नया स्मार्टफोन 6T अब नए अंदाज में एक बार फिर दुनिया को स्तब्ध करने जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि आगामी 12 दिसंबर को OnePlus 6T McLaren Edition पेश किया जाएगा. इसे लेकर पिछले कई दिनों से ख़बरें आ रही थी. 

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स छे मुताबिक, इसके लिए मुंबई में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले इस स्पेशल एडिशन के स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं.इसमें 10 जीबी रैम, वार्प चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है और यह फोन मैकलेरन के डिजाईन से प्रेरित बताया जा रहा है. वहीँ इस फोन के बैकपैनल पर मैकलेरन का लोगो भी नजर आएगा. 

जानकारी के मुताबिक़, OnePlus 6T टेक्सचर्ड केवलर स्टाइल बैक्पनेल के साथ नजर आ रहा है. वहीँ ऑरेंज कलर का बैंड फोन के फ्रेम का हिस्सा बताया जा रहा है. जो कि फोन को मैकलेरन की ब्रांडिंग से जोड़ने का काम करता है. भारत में यह फ़ोन मुंबई में एक इवेंट के दौरान दस्तक देगा. वहीं इस फोन को लांच करने के लिए मुंबई में ‘Salute to Speed’ कार्यक्रम का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाना है. 

Back to top button