अप्रैल में भारत में बढ़ सकते हैं प्राकृतिक गैस के दाम

नई दिल्ली। भारत में प्राकृतिक गैस की कीमत में अप्रेल से करीब आठ फीसद की तेजी आ सकती है। प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल करने वाले पावर जनरेशन, फर्टीलाइजर और पेट्रोकेमिकल और ऑटाेमोबाइल सेक्टर में करीब 2.7 प्रति मिलियन अमेरिकी डालर का इजाफा हो सकता है।

फिलहाल यह 2.5 अमेरिकी डाॅलर है। पिछले दो वर्षों में प्राकृतिक गैस की घरेलू कीमतों में यह पहला इजाफा होगा। इसके बाद वर्ष 2017-18 के सैकंड हाफ में इसको 3.1 अमेरिकी डॉलर कर दिया जाएगा। वर्ष 2014 में हर छह माह के भीतर प्राकृतिक गैस की कीमत में इजाफा करने की बात कही गई थी। यह इजाफा अप्रेल और अक्टूबर में की जाएगी।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्थ पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ के अनुसार भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 13 फरवरी, 2017 को 54.87 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। यह 10 फरवरी, 2017 को दर्ज कीमत 54.86 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से अधिक है।

रुपये के संदर्भ में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत 13 फरवरी, 2017 को बढ़कर 3674.49 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि 10 फरवरी, 2017 को यह 3658.93 रुपये प्रति बैरल था। रुपया 13 फरवरी, 2017 को कमजोर होकर 66.97 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर के स्तर पर बंद हुआ, जबकि 10 फरवरी, 2017 को यह 66.94 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर था।

Back to top button