अपर्णा का बड़ा बयान: अगर ईवीएम में गड़बड़ी हुई है तो चुनाव रद्द किया जाए

सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव का कहना है कि अगर ईवीएम में गड़बड़ी हुई है तो यूपी चुनाव रद्द किए जाने चाहिए।
वो रविवार को मीडिया से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि ईवीएम को लेकर ‌आ रही शिकायतों को देखते हुए बैलेट पर चुनाव करवाना चाहिए।

अपर्णा यादव सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट से चुनाव मैदान में थीं लेकिन मुलायम व अखिलेश के प्रचार के बावजूद वह अपनी सीट नहीं बचा सकीं।

गौरतलब है कि ईवीएम से छेड़छाड़ पर सबसे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने सवाल उठाए थे। 11 मार्च को यूपी चुनाव के नतीजे आने के बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि ईवीएम को मैनेज किया गया था। कोई कहीं भी बटन दबाए लेकिन वोट भाजपा को ही जा रहा था।

वहीं, उनके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी मामले पर जांच की मांग की थी। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अ‌रविंद केजरीवाल ने ईवीएम पर संदेह जताते हुए दिल्ली के एमसीडी चुनाव बैलेट से कराने की बात कही थी।

 
Back to top button