अपने देश की पहली अरबपति महिला बनने के लिए अपनाया बिकनी का नया आइडिया

vijetनई दिल्लीः वियतजेट एविएशन एयरलाइन्स कि सी.ई.ओ. गुएन थी फुयोंग थाओ के द्वारा अपना गए एक बिज़नेस आइडिया से गुएन वियतनाम कि पहली अरबपति महिला बन गई। इससे उनकी एयरलाइन्स फैमस हो गई। दरअसल वियत जेट एविएशन कि एयर होस्टेस बिकनी शो करती हैं। जिसके कारण ये एयरलाइन्स लोगो के बीच आकर्षण का केन्द्र बन गई है। वियतनाम के इस पहली प्राइवेट एयरलाइन्स अगले तीन महीनों में आई.पी.ओ ला रही है। कम्पनी कि कूल वैल्युएशन 100 करोड़ डाॅलर यानी 6700 करोड़ के पार पहुँच चुकी है। इस आइडिया से बनी अपने देश कि अरबपति महिला एयर लाइन्स ने अपने यात्रियों को आकर्षित करने के लिए एक नया तरीका अपनाया है जो कई तरह के एडरवर्टीजमेंट देती है। इसी तरह वियतजेट ने भी अपने यात्रियों को आकर्षित करने के लिए एक नया तरीका अपनाया। वियतजेट ने अपनी एयर होस्टेस को लाल वा पीले रंग की बिकनी पहनाकर नए प्रमोशनल ऐड कैम्पेन कि शुरूआत कि। इसके कारण विमान में मौजूद एयर होस्टेस को माॅडल बनाकर बिकिनी शो करवाया जाता है। वियतजेट को ऐसा करने से काफी जबरजस्त रिस्पाॅन्स मिला और कई कम्पनी को पीछे छोड़कर देश कि सबसे ज्यादा मार्केट शेयर वाली एयरलाइन्स कंपनी बन गई।

Back to top button