कोहली को नहीं होगा, अपने इस रेकॉर्ड पर नाज

टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। अभी तक उनकी कप्तानी में भारत ने 22 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 14 में जीत मिली है। छह टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। कोहली की कप्तानी में भारत सिर्फ दो मैच ही हारा है। कोहली की कप्तानी में भारत को पहली टेस्ट हार ऑस्ट्रेलिया में मिली थी वहीं दूसरी बार भारतीय टीम को श्री लंका में इस द्वीपीय देश में हार का सामना करना पड़ा था। बतौर कप्तान अपने छोटे से करियर में भी कोहली ने कई दिग्गजों को प्रभावित किया है।कोहली को नहीं होगा, अपने इस रेकॉर्ड पर नाज कोहली अब खेल के तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्तान हैं। पर कोहली के नाम एक ऐसा रेकॉर्ड बन गया है जिसका उन्हें बिलकुल भी फख्र नहीं होगा और यह रेकॉर्ड उनके कुल प्रदर्शन से मेल नहीं खाता। इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत को सात विकेट से हार मिली। इसके साथ ही कोहली पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्हें खेल के तीनों प्रारूपों में बतौर कप्तान अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करियर की शुरुआत 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से की थी।
यूं तो कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भारत के पूर्णकालिक कप्तान बने हैं लेकिन वर्ष 2013 में वेस्ट इंडीज में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में उन्होंने पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी की थी। इस मुकाबले में भारत को श्री लंका के हाथों 161 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। श्री लंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 348 रन बनाए थे। और गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में भी भारत को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
Back to top button