अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है ये राष्ट्रपति भवन, पूरी दुनिया में है प्रसिद्द

राष्ट्रपति किसी भी देश का ऐसा पद होता हैं, जिसकी देशहित में अहम भूमिका होती हैं। हमारे देश में राष्ट्रपति का पद सर्वोच्च होता है और उन्हें महामहिम के नाम से जाना जाता हैं। जिस तरह से राष्ट्रपति की महत्ता होती है, उसी तरह से राष्ट्रपति भवन की भी कई विशेषताएँ होती हैं। देश-दुनिया में तो कई ऐसे राष्ट्रपति भवन बने हैं जो अपनी ख़ूबसूरती के लिए चर्चा में बने राजते हैं। आज हम आपको दुनियाभर के उन्हीं बेहद खूबसूरत राष्ट्रपति भवनों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

* साउथ कोरिया, द ब्लू हाउस

इस भवन में साउथ कोरिया के राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति दोनों ही रहते है। 62 एकड़ तक फैले इस हाउस को बनाने के लिए 15000 ब्लू ग्रेनाईट टाईल का इस्तेमाल किया गया है। अगर आपके पास पासपोर्ट हो तो आप जा के अंदर घूम सकते हैं।

holidays,president house,famous president house,beautiful president house ,राष्ट्रपति भवन, प्रसिद्द राष्ट्रपति भवन, खूबसूरत राष्ट्रपति भवन, साउथ कोरिया, द ब्लू हाउस, लंदन, बकिंघम पैलेस, मास्को, ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस, वॉशिंगटन, व्हाइट हाउस, यूएई, आबूधाबी

* लंदन, बकिंघम पैलेस

ब्रिटेन की महारानी का यह खूबसूरत भवन भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं है। 1705 में इस पैलेस के अंदर दुनिया भर के फेमस आर्ट, 750 कमरे, पोस्ट ऑफिस, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, हॉस्पिटल और महारानी के गहने बनाने के लिए एक वर्कशॉप बनी हुई है

holidays,president house,famous president house,beautiful president house ,राष्ट्रपति भवन, प्रसिद्द राष्ट्रपति भवन, खूबसूरत राष्ट्रपति भवन, साउथ कोरिया, द ब्लू हाउस, लंदन, बकिंघम पैलेस, मास्को, ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस, वॉशिंगटन, व्हाइट हाउस, यूएई, आबूधाबी

* मास्को, ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस

रूस के मास्को शहर में बने इस भवन को तोड़कर दोबारा बनाया गया है। इस खूबसूरत भवन को बनाने में करीब 12 साल लग गए थे।

holidays,president house,famous president house,beautiful president house ,राष्ट्रपति भवन, प्रसिद्द राष्ट्रपति भवन, खूबसूरत राष्ट्रपति भवन, साउथ कोरिया, द ब्लू हाउस, लंदन, बकिंघम पैलेस, मास्को, ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस, वॉशिंगटन, व्हाइट हाउस, यूएई, आबूधाबी

* वॉशिंगटन, व्हाइट हाउस

अमेरिका का राष्ट्रपति भवन दुनिया के बेहतरीन और सुरक्षित भवनों में से एक है। क्रिक सैंडस्टोन से बनी यह इमारत बहुत खूबसूरत है।

holidays,president house,famous president house,beautiful president house ,राष्ट्रपति भवन, प्रसिद्द राष्ट्रपति भवन, खूबसूरत राष्ट्रपति भवन, साउथ कोरिया, द ब्लू हाउस, लंदन, बकिंघम पैलेस, मास्को, ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस, वॉशिंगटन, व्हाइट हाउस, यूएई, आबूधाबी

* यूएई, आबूधाबी

समुद्र किनारा बना अरब का यह राष्ट्रपति भवन 20 लाख वर्गफीट में फैला हुआ है। इस दुनिया के सबसे मंहगे भवन की खूबसूरती देखकर हर कोई हैरान हो जाता है।

Back to top button