अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं एबी डिविलियर्स, जल्द हो सकती है इस टीम में वापसी…

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स जल्द ही टी20 इंटरनेशनल में वापसी कर सकते हैं। टीम के हेड कोच मार्क बाउचर ने कहा है कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए डिविलियर्स को टीम में शामिल किया जा सकता है, वो अच्छी फॉर्म में हैं और खुद को उपलब्ध रखते हैं, तो वो टीम में वापसी कर सकते हैं।

डिविलियर्स तीनों फॉरमैट (टेस्ट, वनडे इंटरनेशनल और टी20 इंटरनेशनल) में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी कर चुके हैं और उन्हें देश के सबसे महान क्रिकेटरों में गिना जाता है। मार्च 2018 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद से वो दुनियाभर की टी20 लीग में खेल रहे हैं। मार्क बाउचर ने कहा, ‘वो मीडिया और लोगों में चर्चा का विषय बने हुए हैं लेकिन मेरे लिए वो चर्चा नहीं हैं। मैं उनसे बात कर चुका हूं और जल्द ही आपको पता लग जाएगा कि उनके साथ क्या होने वाला है। मैंने जिस दिन से कार्यभार संभाला है कहा है कि अगर हम विश्व कप खेलने जा रहे हैं, तो मैं चाहूंगा कि हमारे बेस्ट खिलाड़ी हमारे साथ रहें।’

उन्होंने कहा, ‘अगर एबी अच्छी फॉर्म में हैं और वो खेलना चाहते हैं और अगर वो उस समय उपलब्ध होते हैं, जब हम उनसे कहते हैं, तो वो इस काम के लिए बेस्ट इंसान हैं। इसमें इगो की कोई बात नहीं है, यह ऐसा है कि आप विश्व कप के लिए अपनी बेस्ट टीम भेजना चाहते हैं, जिससे टीम टूर्नामेंट जीत सके।’

डिविलियर्स 17 फरवरी (सोमवार) को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। डिविलियर्स ने 78 टी2 इंटरनेशनल मैचों में 1672 रन बनाए हैं। उनका औसत 26.12 और स्ट्राइक रेट 135.16 का रहा है। हाल ही में उन्होंने बिग बैश लीग (बीबीएल) में ब्रिसबेन हीट की ओर से मैच खेले थे।

Back to top button