अपनाये ये ख़ास टिप्स,वन नाइट स्टैंड के दौरान

SEXभागदौड़ की जिंदगी में वन नाइट स्टैंड खामोशी से हमारी सोसाइटी में अपनी जगह लेता जा रहा है। इतना ही नहीं बदलते परिवेश और आधुनकिता के चलते भी कुछ नए ट्रेंड सामने आ रहे हैं। वन नाइट स्टैंड भी उन्हीं पॉपुलर होते ट्रेंड्स में से एक है। महानगरों में इसका प्रसार कुछ ज्यादा ही तेज है। इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि बहुत से लोग अपने शहर और सोसाइटी से दूर जॉब की तलाश या स्टडी के लिए इन शहरों में आते हैं। ऐसी स्थिति में आपसी रिलेशनशिप की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाती है।

वन नाइट स्टैंड को अपनी लाइफ में शामिल करना किसी की पर्सनल चॉयस पर निर्भर करता है। हम तो आपको यही सलाह देंगे कि सिर्फ जीवन में एडवेंचर लाने के लिए ऐसी सिचुएशंस को अवाइड करें। इसके बाद भी अगर आपके सामने ऐसी स्थिति आती है तो यह जरूरी है कि आप कुछ सावधानियां बरतें। आइए जानें आखिर वन नाइट स्टैंड क्या है और इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

वन नाइट स्टैंड को अपनी लाइफ में शामिल करना किसी की पर्सनल चॉयस पर निर्भर करता है। हम तो आपको यही सलाह देंगे कि सिर्फ जीवन में एडवेंचर लाने के लिए ऐसी सिचुएशंस को अवाइड करें। इसके बाद भी अगर आपके सामने ऐसी स्थिति आती है तो यह जरूरी है कि आप कुछ सावधानियां बरतें। आइए जानें आखिर वन नाइट स्टैंड क्या है और इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

वन नाइट स्टैंड के दौरान जरूरी है कि कुछ सावधानियां खास तौर पर बरती जाएं। जैसे आपको अपना नाम दूसरे पार्टनर को नहीं बताना चाहिए। बेशक आपका वन नाइट साथी काफी अच्छा रहा हो, आपको उसकी कंपनी पसंद आई लेकिन फिर भी आपको अपनी पहचान छिपानी जरूरी है। इस बारे में दोस्तों से शेयर ना करें, इससे आप मजाक का पात्र बन सकते हैं।

वन नाइट स्टैंड के दौरान जरूरी है कि कुछ सावधानियां खास तौर पर बरती जाएं। जैसे आपको अपना नाम दूसरे पार्टनर को नहीं बताना चाहिए। बेशक आपका वन नाइट साथी काफी अच्छा रहा हो, आपको उसकी कंपनी पसंद आई लेकिन फिर भी आपको अपनी पहचान छिपानी जरूरी है। इस बारे में दोस्तों से शेयर ना करें, इससे आप मजाक का पात्र बन सकते हैं।

आपके लिए जरूरी है कि आप फिजीकल रिलेशन बनाते समय प्रीकॉशंस बरतें अन्यथा एक रात की मस्ती आपके जीवन में जहर घोल सकती है। फिजीकल रिलेशन से पहले आप इस बात की पुष्टि कर लें कि जिस जगह आप हैं वहां किसी तरह की कोई गड़बड़ या हिडन कैमरा जैसी कोई चीज ना हों।

संभव हो तो आप अपने साथ अपनी सेफ्टी के लिए कुछ चीजें रखें ताकि कुछ भी मुसीबत पड़ने पर आप उसका सही इस्तेमाल कर सकें साथ ही आप ये भी ध्यान रखें कि आप अपने नाइट पार्टनर के हाथ कोई भी ड्रिंक ना लें।

वन नाइट स्टैंड के दौरान सामान्य रहने की कोशिश करें, ना तो बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो, ना ही बहुत ज्यादा नर्वस। आपको चाहिए कि आप बनावटी ना लगे अन्यथा आपकी रात का मजा किरकिरा हो सकता है। साथ ही ऐसी जगह का चुनाव करें जहां आप खुद को काफी सहज महसूस कर सकें।

यदि आप इन रूल्‍स को फॉलो करेंगे तो आप निश्‍चित तौर पर अपनी नाइट को एन्जॉय कर पाएंगे और किसी भी अनहोनी से बच जाएंगे।
Back to top button