अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग सीएमएस में 8 दिसम्बर से

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के तत्वावधान में पाँचवी अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग ”आई.एस.सी.पी.एल.-2018“ का आयोजन आगामी 8 से 13 दिसम्बर तक किया जा रहा है, जिसमें आस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से 16 क्रिकेट टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। उक्त जानकारी आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में आई.एस.सी.पी.एल.-2018 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान ने दी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. कामरान ने कहा कि क्रिकेट के इस महाकुंभ में देश-विदेश के बाल खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने व प्रदर्शित करने का अवसर तो मिलेगा ही, साथ ही साथ इसके माध्यम से आपसी सौहार्द व भाईचारे की भावना भी सारे विश्व में प्रवाहित होगी। डा. कामरान ने बताया कि आई.एस.सी.पी.एल.-2018 में देश-विदेश के बाल क्रिकेट खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु खेल जगत की दिग्गज हस्तियाँ अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगी।

प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. कामरान ने कहा कि क्रिकेट एक टीम गेम है जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी मिलकर टीम के लिए खेलता है और अपनी टीम को विजयी बनाता है। इस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से सी.एम.एस. का प्रयास है कि छात्रों में उत्तरदायित्व की भावना को विकसित किया जाए। क्रिकेट का यह महाकुंभ देश-विदेश के छात्रों को न केवल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का अवसर प्रदान करेगा अपितु उनमें शान्ति और वसुधैव कुटुम्बकम की भावना उत्पन्न होगी। आई.एस.सी.पी.एल.-2018 की विस्तृत जानकारी देते हुए डा. कामरान ने बताया कि यह क्रिकेट प्रतियोगिता अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेली जाने वाली टी-20 प्रतियोगिताओं की तरह ही आयोजित की जायेगी एवं इसके नियम-कायदे भी इसी के अनुरूप होंगे। उन्होंने बताया कि आई.एस.सी.पी.एल.-2018 में देश-विदेश के विद्यालयों की 16 टीमों के बीच नॉक आउट फारमैट के अन्तर्गत जिसमें दिन-रात्रि के कुल 27 मैच खेले जायेंगे। ये सभी मैच तीन मैदानों यथा सी.एम.एस. कानपुर रोड स्टेडियम, मल्टी एक्टिविटी सेन्टर एवं पार्थ ग्राउण्ड में खेले जायेंगे।

इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि यह क्रिकेट महाकुंभ सद्भावना व एकता को बढ़ावा देने की अनूठी पहल है इस संदेश को सी.एम.एस. कानपुर रोड द्वारा एक अनूठे ढंग से क्रिकेट के माध्यम से सारे विश्व में प्रचारित प्रसारित किया जायेगा। वास्तव में, आई.एस.सी.पी.एल.-2018 विश्व शान्ति और विश्व एकता की भावना को आगे बढ़ाने की एक और कड़ी है। इसमें कई देशों से खिलाड़ी आकर अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करेंगे और आपस में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करेंगे। डा. गाँधी ने कहा कि खेल विश्व के देशों को एक दूसरे के करीब लाते हैं, आपस में प्रेम व सौहार्द का वातावरण तैयार करते हैं, यहाँ तक कि खेल की एक ही भाषा है जिसे सब समझते हैं। अतः खेल ही एक ऐसे सशक्त माध्यम है जिससे पूरे विश्व को एकता के सूत्र में पिरोया जा सकता है।

Back to top button