अन्तर्राष्ट्रीय सीआईएसवी यूथ मीटिंग सीएमएस में 24 से

ब्राजील, चेक रिपब्लिक, इण्डोनेशिया, स्पेन एवं भारत के 30 छात्र प्रतिभाग करेंगे

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में अन्तर्राष्ट्रीय सी.आई.एस.वी. यूथ मीटिंग ‘लेट्स वर्क इट आउट’ का आयोजन आगामी 24 जून से 1 जुलाई तक किया जा रहा है। यह अन्तर्राष्ट्रीय युवा मीटिंग ‘कान्फ्लिक्ट एण्ड रिजोल्यूशन’ विषय पर आयोजित की जा रही है जिसमें ब्राजील, चेक रिपब्लिक, इण्डोनेशिया, स्पेन एवं भारत के 12 से 13 वर्ष उम्र के छः सदस्यीय बाल दल अपने टीम लीडर के नेतृत्व में प्रतिभाग करने लखनऊ पधार रहे हैं। प्रत्येक छात्र दल में तीन बालक व तीन बालिकाएं सम्मिलित हैं। इस प्रकार कुल 30 छात्र यूथ मीटिंग में प्रतिभाग करेंगे। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस आठ दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मीटिंग के दौरान विभिन्न देशों के प्रतिभागी छात्र वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा, रंगारंग साँस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें प्रतिभागी छात्र अपने-अपने देशों की संस्कृति व सभ्यता की मनोहारी छटा प्रस्तुत करेंगे।

श्री शर्मा ने बताया कि सी.आई.एस.वी. की विचारधारा के अनुसार छोटी-छोटी बैठकों में ही बड़े-बड़े विचार उभरकर सामने आते हैं एवं यह अन्तर्राष्ट्रीय युवा मीटिंग भी इसी विचार से प्रेरित है जिसके माध्यम से विभिन्न देशों के बच्चे एक मंच पर उपस्थित होकर विश्व में शान्ति, स्थिरता व एकता के नये आयामों की तलाश करेंगे। इस अन्तर्राष्ट्रीय युवा मीटिंग का प्रमुख उद्देश्य सम-सामयिक विषयों पर विभिन्न देशों के नन्हें-मुन्हें बच्चों के विचारों को प्रमुखता देना है तथापि शान्ति-शिक्षा एवं मानवाधिकारों की विचारधारा को बढ़ावा देना है। इस आठ दिवसीय मीटिंग के दौरान विभिन्न देशों के नन्हें-मुन्हें बच्चे विभिन्न जवलन्त विषयों पर बातचीत कर उनके शान्तिपूर्ण समाधान प्रस्तुत करेंगे।

Back to top button