अनंत सिंह के खिलाफ मैदान में उतरे लल्लू मुखिया की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस

बिहार: चर्चा है कि लल्लू मुखिया पर कार्रवाई नहीं होने से कुछ बड़े नेता नाराज हो गए थे। अब लल्लू मुखिया पर शुरू हुई कार्रवाई की खबर फिर से सुर्खियों में है। पुलिस ने इसके लिए कोर्ट से वारंट भी लिया है।
बाहुबली अनंत सिंह के दोस्त से दुश्मन बनने वाले कर्णवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। हत्या के एक केस में लल्लू मुखिया के खिलाफ कोर्ट से वारंट लेकर पुलिस उसके कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। लल्लू मुखिया के विधानसभा चुनाव लड़ने की खबरों के बीच शुरू हुई पुलिस की छापेमारी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इस कार्रवाई को पटना पुलिस महकमे में हुए सबसे बड़े बदलाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो संपत्ति होगी कुर्क
बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत बाढ़ थाना कांड संख्या 98/23 में दर्ज हत्या के मामले में पुलिस ने अप्राथमिक अभियुक्त कर्णवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। लल्लू मुखिया के कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। उनके पेट्रोल पंप, ईंट भट्ठा और होटल सहित अन्य ठिकानों पर पुलिस की दबिश बढ़ गई है। हालांकि, पुलिस को अब तक लल्लू मुखिया का कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस के अनुसार, लल्लू मुखिया को कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत की अवधि 16 जुलाई को समाप्त हो चुकी है। इसके बाद से ही पुलिस हाईकोर्ट से वारंट लेकर उनकी गिरफ्तारी में जुट गई है। बाढ़ के एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो न्यायालय के निर्देशानुसार कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने केवल बाढ़ ही नहीं, बल्कि मोकामा, लखीसराय और पटना स्थित उनके संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी की है।
अनंत सिंह और लल्लू मुखिया के बीच टकराव चल रहा
लल्लू मुखिया केवल अपराध के मामलों में ही नहीं, बल्कि राजनीतिक हलकों में भी एक चर्चित नाम रहे हैं। कभी मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह के करीबी माने जाने वाले लल्लू मुखिया अब उनसे दूरी बना चुके हैं। कहा जाता है कि बाढ़ एनटीपीसी में वर्चस्व को लेकर अनंत सिंह और लल्लू मुखिया के बीच टकराव चल रहा है। इस बीच, लल्लू मुखिया नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ नजर आ रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने अपने एक निजी कार्यक्रम में तेजस्वी यादव को आमंत्रित कर चांदी का मुकुट पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया था। इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में लल्लू मुखिया राजद के टिकट पर बाढ़ या मोकामा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।