LIVE: पुणे को RCB ने दिया पहला झटका, अजिंक्य रहाणे आउट, स्कोर 31/1

पुणे के अजिंक्य रहाणे और राहुल त्रिपाठी ने पारी की शुरुआत की. लेकिन चौथे ओवर की पहली गेंद पर रहाणे (6 रन) का विकेट गिरा. 18 के स्कोर पर सैमअल बद्री ने उन्हें एडम मिलने के हाथों कैच कराया. पुणे ने 5 ओवर में 31/1रन बनाए हैं. राहुल त्रिपाठी ने मैच का पहला छक्का लगाया. उनके साथ क्रीज पर कप्तान स्टीवन स्मिथ हैं.

अजिंक्य रहाणे आउट

RCB ने टॉस जीता, गेंदबाजी चुनी
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. आरसीबी के प्लेइंग इलेवन में क्रिस गेल, मंदीप सिंह और अनिकेत चौधरी नहीं हैं. जबकि पुणे ने शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को लाया है. फाफ डु प्लेसी का स्थान लोकी फर्ग्यूसन को मिला है. आईपीएल-10 के 34वें मैच में शनिवार को राइजिंग पुणे सुपरजायंट और बेंगलुरु आमने-सामने हैं. अपने होम ग्राउंड पर पुणे की टीम अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेगी, वहीं आरसीबी अपनी साख बचाने उतरेगी. वह आज हारी, तो उसे चमत्कार भी इस सीजन से बाहर होने से बचा नहीं पाएगा.

यह भी पढ़े: ब्रेकिंग न्यूज़- आईपीएल टीम से विराट, धोनी की छुट्टी !

देखें LIVE स्कोर

पुणे के हौसले बुलंद
इससे पहले 26 अप्रैल को खेले गए मैच में पुणे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत की हैट्रिक लगाने से रोका था. स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली पुणे अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. वहीं विराट की कप्तानी वाली आरसीबी खराब फॉर्म के कारण सातवें स्थान पर है.

हेड टु हेड: RPS vs RCB
अब तक दोनों के बीच तीन मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें आरसीबी ने 2 बार बाजी मारी, जबकि आरपीएस को एक जीत मिली है.

प्वाइंट टेबल

टीम     मैच

  जीते

हारे

बेनतीजा

प्वाइंट

रन रेट

कोलकाता 9

   7

2

0

14

+1.223

मुंबई     8  

   6

2

0

12

+0.514

हैदराबाद  9

   5

3

1

11

+0.588

पुणे      8

   4

4

0

08

0.666

गुजरात   8

   3

5

0

06

0.360

पंजाब    8

   3

4

0

06

0.448

बेंगलुरु   9

   2

6

1

05

1.401

दिल्ली   7

   2

5

0

04

+0.848

प्लेइंग इलेवन

राइजिंग पुणे सुपरजायंट: अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ (कप्तान),  एमएस धोनी (विकेटकीपर), मनोज तिवारी, डैन क्रिस्टियन, वाशिंगटन सुंदर, लोकी फर्ग्यूसन , जयदेव उनादकट, दीपक चाहर, इमरान ताहिर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु :  विराट कोहली (कप्तान), ट्रेविस हेड, एबी डिविलियर्स, केदार जाधव (विकेटकीपर), सचिन बेबी, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, एडम मिलने, सैमुअल बद्री, यजुवेंद्र चहल, एस अरविंद

Back to top button