अगर प्राकृतिक नजारों का लेना है मज़ा तो एक बार जरूर जाए इन जगहों पर

हर इंसान अपनी पसंदीदा जगहों पर घूमना पसंद करता हैं, जहां उसे उसके मनमुताबिक वातावरण मिले और वह घूमने का मजा अच्छे से ले सकें। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति एक ही जगह पर बार-बार जाकर बोरियत महसूस करने लग जाता हैं। तो ऐसे में उन्हें कुछ नया ट्राई करते रहना चाहिए। इसलिए आज हम शांति और प्राकृतिक नजारों के दीवानों के लिए देश की बेस्ट जगहों की जानकारी लेकर आए हैं। जहां जाना आपको अलौकिक सुख की प्राप्ति करवाएगा। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।

peaceful places in india,natural places in india,travel,holidays ,कोलकाता, गया, मदुरै, उत्तराखंड तीर्थ स्थल

* कोलकाता

हुगली नदी के किनारे स्थित इस शहर में आप फोर्ट विलियम, ईडन गार्डन्स, दक्षिणेश्वर काली मंदिर, बॉटनिकल गार्डन्स, बेलूर मठ, पारसनाथ जैन मंदिर और मार्बल पैलेस देख सकते हैं। जिन लोगों को शांति वाली जगहों पर घुमने का शौंक है उनके लिए कोलकाता सबसे अच्छी जगह है।

peaceful places in india,natural places in india,travel,holidays ,कोलकाता, गया, मदुरै, उत्तराखंड तीर्थ स्थल

* गया

जो लोग धार्मिक जगहों पर घुमना पंसद करते हैं वह यहां जा सकते हैं। फल्गु नदी किनारे स्थित इस शहर में मंदिर ही मंदिर हैं। यहां पर आप गया जक्शंन और गया पिंड घूमने के लिए जा सकते हैं।

peaceful places in india,natural places in india,travel,holidays ,कोलकाता, गया, मदुरै, उत्तराखंड तीर्थ स्थल

* मदुरै 

यहां का मीनाक्षी मंदिर पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य कारण है। 65 हजार वर्ग मीटर में फैला यह विशाल मंदिर बहुत ही सुंदर है। इसके अलावा यहां मवंदीयुर मरियम्मन तेप्पाकुलम कुंड, तिरुमलई नायक पैलेस मदुरै प्रमुख पर्यटक स्थल है।

peaceful places in india,natural places in india,travel,holidays ,कोलकाता, गया, मदुरै, उत्तराखंड तीर्थ स्थल

* उत्तराखंड तीर्थ स्थल

देव भूमी उत्तराखंड में बहुत से धार्मिक स्थल बने हुए है। जिन लगों को हिल स्टेशन और धार्मिक जगहों पर एक साथ घूमना पसंद है वो यहां जा सकते हैं। नैनीताल, उत्तर-काशी, मसूरी और चमौली जैसे सभी प्रमुख हिल स्टेशन उत्तराखंड में ही हैं। यहां पर 12 नेशनल पार्क और वाइल्डलाइफ हैं। उत्तराखंड ट्रैकिंग, क्लाइंबिंग और वाटर राफ्टिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का केंद्र भी है और इस कारण युवाओं की पहली पसंद है।

Back to top button