अगर आप जान जाओगे एक चम्मच नमक के ये फायदे, तो हमेशा के लिए…

नमक तो हर घर में आसानी से उपलब्ध हो जाता है। सामान्यत: नमक इस्तेमाल खाने का स्वाद बनाने में किया जाता है। वहीं नमक के  बारे में यह भी कहा जाता है कि यह नाकारत्मक ऊर्जा को खत्म करता है। नमक के कुछ ऐसे उपाय करने से जीवन में कुछ अच्छा हो सकता है। आइये जानते है नमक के कुछ खास उपाय…….

1. कांच की कटोरी में नमक डाल कर शौचालय और स्नान घर में रखने से वास्तुदोष खत्म होता है । दरअसल ये दोनों राहु की वस्तुएं होने के कारण उनके नकारात्मक प्रभाव को समाप्त करते हैं।

2. घर में सकारात्मक एनर्जी के प्रवाह के लिये कांच के पात्र में नमक डालकर घर के किसी भी कोने में रख दें। राहु, केतु की दशा या मन में बुरे विचार और डर उत्पन्न होने पर यह उपाय लाभकारी सिद्ध होता है।

जीवन भर उन्ही का भाग्य हमेशा देता हैं साथ, जिनके नाम में ये अक्षर आता है दो बार

3. व्यापार में प्रगति के लिए कार्यस्थल के मुख्य द्वार पर अौर लॉकर के ऊपर पोटली लटकाने से लाभ मिलता है।

4. रात होने से पहले पानी में चुटकी भर नमक मिलाकर हाथ-पांव धोने से परेशानियों और चिंताओं से छुटकारा मिलता है। इससे अच्छी नींद आती है।

5. सप्ताह में एक बार नमक मिले पानी से बच्चों को स्नान करवाने से नजर दोष अौर स्वास्थ्यं संबंधी परेशानियों में कमी आती है।

Back to top button